BSNL ने कर दिया बड़ा धमाका, इस रिचार्ज में छोड़ा JIO,Airtel को भी पीछे

BSNL हमेशा से अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है. सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद लोगों का ध्यान BSNL की तरफ आकर्षित हुआ, जिसके बाद से कई लोगों ने अपने नंबर को BSNL में पोर्ट भी करा लिया. इतना ही नहीं BSNL की तरफ से कहा गया है कि हम अपनी 4G और 5G सर्विस पर भी काफी तेजी से काम किया जा रहा है.
अब BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर की शुरुआत की है. यह ऑफर नए साल के आने के चलते BSNL द्वारा पेश किया गया है. आइए जानते हैं.दरअसल, BSNL ने फेस्टिव सीजन ऑफर पेश किया है, जिसमें BSNL ने अपने यूजर के लिए एक नया रिचार्ज प्लान ऑफर पेश किया है. इस प्लान की कीमत 277 रुपये है. आइए जानते हैं BSNL के इस प्लान में यूजर को क्या बेनिफिट्स मिलेंगे.
More data, more fun this festive season!
— BSNL India (@BSNLCorporate) December 26, 2024
Get 120GB for ₹277 with 60 days validity.
Offer valid till 16th Jan 2025. #BSNLIndia #FestiveOffer #StayConnected #Christmas #NewYear #LimitedTimeOffer pic.twitter.com/IwbjjPdShs
BSNL का 277 रुपये वाला प्लान
BSNL का 277 रुपये वाला प्लान पूरे 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. 60 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा का लाभ मिलेगा. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर 40Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा का लाभ ले सकते हैं.
BSNL के 277 रुपये वाले रिचार्ज प्लान का लाभ आप केवल 16 जनवरी तक ही ले सकते हैं यानी इस प्लान को आपको 16 जनवरी से पहले ही खरीदना होगा. इस बात की जानकारी BSNL ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है.