ट्रॉली बैग के हैंडल में छिपाई गई ₹64 लाख की विदेशी मुद्रा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

  1. Home
  2. NATIONAL

ट्रॉली बैग के हैंडल में छिपाई गई ₹64 लाख की विदेशी मुद्रा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

ws


बैंकॉक जा रहे एक भारतीय यात्री को ट्रॉली बैग के हैंडल में लगभग ₹64 लाख मूल्य की विदेशी मुद्रा छिपाकर ले जाने के आरोप में रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि एक्स-रे स्कैनर में नोटों की तस्वीर दिखने पर उसे रोका गया था। हैंडल से नोट निकाले जाने का वीडियो जारी हुआ है।

ट्रॉली बैग के हैंडल में विदेशी मुद्रा छिपाकर विदेश ले जा रहे एक यात्री को सीआईएसएफ कर्मियों ने दिल्ली हवाई अड्डा पर पकड़ लिया। यात्री के कब्जे से 64 लाख रुपये मूल्य के विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। यात्री को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है। कस्टम अधिकारी यात्री से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।



पकड़े गए यात्री की पहचान सुरिंदर सिंह रिहाल के रूप में हुई है। सीआइएसएफ अधिकारी ने बताया कि यात्री 29 जनवरी को बैंकाक जाने के लिए टर्मिनल 3 पर पहुंचा था। यात्री को थाई एयरवेज के विमान से बैंकाक जाना था। उसके चेक इन एरिया में पहुंचने पर सुरक्षाकर्मियों को उसकी गतिविधि संदिग्ध लगा। कुछ देर निगरानी करने के बाद सुरक्षा कमियों ने इसके बैग की तलाशी लेने का फैसला किया गया। 

एक्सरे मशीन से गुजारने के दौरान ट्राली बैग के हैंडल में संदेहजनक चीज नजर आई। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने हैंडल को खोलकर देखा। दोनों ट्राली बैग में न्यूजीलैंड की मुद्रा डालर व यूरो छिपाए गए थे। आरोपी यात्री से बरामद रकम के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National