के.एल. राहुल और अथिया शेट्टी ने शेयर कीं अपनी मेहंदी व संगीत सेरेमनी की तस्वीरें

क्रिकेटर के.एल. राहुल और उनकी पत्नी व ऐक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने रविवार को अपनी मेहंदी व संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं। दोनों ने कैप्शन में '22.01.23' लिखा है। तस्वीरों में अथिया के पिता सुनील शेट्टी भी परिवारवालों के साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं। गौरतलब है, अथिया और राहुल की शादी 23 जनवरी को खंडाला में हुई थी।