बिज़नेस: सेंसेक्स 400 अंक ऊपर 80800 पर कर रहा कारोबार
K9Media
आज यानि 20 अगस्त को सेंसेक्स 500 अंकों की बढ़त के साथ 80900 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 150 अंक चढ़ा, यह 24,700 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त इंडसइंड बैंक में दर्ज की गई। यह करीब 2.50% बढ़कर 1,380 रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स का टॉप लूज़र भारती एयरटेल है। कीमत करीब 1% गिरकर 1,454 रुपये पर आ गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सरस्वती साड़ी के शेयर निर्गम मूल्य से 25% ऊपर कारोबार कर रहे थे। सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड के शेयर निर्गम मूल्य से 21.25% ऊपर 194 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर स्टॉक 25% ऊपर 200 रुपये पर बोला गया। इस आईपीओ का ऑफरिंग प्राइस 160 रुपये था|
जापान का निक्केई सूचकांक 1.68% बढ़ा
• एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई सूचकांक 1.68% बढ़ा। जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.84% और हांगकांग का हैंग सेंग 0.29% गिर गया।
• सोमवार को अमेरिकी बाजार में तेजी रही, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 236.77 (0.58%) अंक बढ़कर 40,896 पर बंद हुआ, जबकि NASDAQ 245.05 (1.39%) अंक बढ़कर 17,876 पर बंद हुआ।
• विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 19 अगस्त को ₹2,667.46 करोड़ के शेयर बेचे। इस अवधि के दौरान, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹1,802.92 करोड़ के शेयर खरीदे। इसका मतलब यह है कि विदेशी निवेशकों ने एक दिन पहले बिकवाली की| इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आईपीओ का आज दूसरा दिन है। यह आईपीओ फिलहाल 3.27 गुना सब्सक्राइब हुआ है। निवेशकों के पास शेयर खरीदने के लिए आवेदन करने के लिए 21 अगस्त तक का समय है। कंपनी के शेयर 26 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध होंगे। कल बाजार में सुस्ती थी।
बता दें कि कल यानी 19 अगस्त को शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला, सेंसेक्स 12 अंक गिरकर 80,424 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 31 अंक चढ़ा, यह 24,572 पर बंद हुआ।