Strange Poor Traditions In Indian : पति-पत्नी के "लक्ष्मण रेखा" पार करने की पाबंदी, हिमाचल के गांव में सदियों से चल रही अनोखी परंपरा
5 दिन एक दूसरे की तरफ मुस्कुराते भी नहीं हमसफर
Strange Poor Traditions In Indian : भारत एक बहु-सांस्कृतिक देश है भारत में स्थित अनेक राज्य है, यह कई धर्म और कई तरह के रीति-रिवाज हैं। यह कुछ अजीबोगरीब रस्में भी होती हैं जो बहुत अजीब लग सकती है। यह महिलाओं और पुरषो के लिए कई अलग अलग परंपरा पाई जाती है, और उन्हें इन परम्पराओं का पालन करना बहुत जरुरी हो जाता।
अगर वह इस का पालन नहीं करते तो उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश की मणिकर्ण घाटी के पिनी गांव में है, जहां सदियों से पुरानी परंपरा चल रही है, और इस परंपरा का पालन करते हुए आज भी महिलाएं कपड़े नहीं पहनती हैं। वहीं इस गांव में पुरुषों के लिए एक सख्त परंपरा है, जिसका पालन करना उनके लिए जरुरी होता है, परंपरा के अनुसार साल में 5 दिन ऐसे होते हैं जब महिलाएं कोई कपड़ा नहीं पहनती हैं।
इन 5 दिन शराब और मास-मछी को छूना पाप
वहीं, पुरुष इन 5 दिनों में शराब और मास-मछी का सेवन नहीं कर सकते हैं। पिनी गांव में इस परंपरा का बड़ा रोचक इतिहास है, ज्यादातर महिलाएं इन खास 5 दिनों में घर से बाहर नहीं निकलती हैं। कुछ महिलाएं आज भी अपनी मर्जी से इस परंपरा का पालन करती हैं। पिनी गांव की महिलाएं हर साल सावन के महीने में 5 दिन कपड़े नहीं पहनती हैं।
कहा जाता है कि जो महिला इस परंपरा का पालन नहीं करती है उसे कुछ ही दिनों में कोई बुरी खबर सुनने को मिलती है। इस दौरान पूरे गांव में पति-पत्नी एक-दूसरे से बात तक नहीं करते। इस दौरान पति-पत्नी एक-दूसरे से काफी दूर रहते हैं।
पति-पत्नी एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा भी नहीं पाते
सावन के इन पांच दिनों में पति-पत्नी एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा भी नहीं पाते हैं। परंपरा के अनुसार दोनों पर इसका प्रतिबंध लागू रहता है। इस दौरान महिलाओं को सिर्फ एक कपड़ा पहनने की इजाजत होती है। पिनी गांव की महिलाएं जो इस परंपरा का पालन करती हैं वे ऊन से बने पटके का उपयोग कर सकती हैं। पिनी गांव के लोग इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश नहीं करने देते हैं।
जाने, परंपरा के पीछे की कहानी
कहा जाता है कि बहुत समय पहले पिनी गांव में राक्षसों का काफी बोलबाला था। पीणी गांव में ‘लहुआ घोंड’ नामक देवता आए। देवता ने राक्षस को मार डाला और पिनी गांव को राक्षसों के आतंक से बचाया, सभी राक्षस गांव की विवाहित महिलाओं को सुंदर और सुंदर कपड़े पहनाकर उठा ले जाते थे। तभी से देवताओं और दैत्यों में 5 दिनों तक स्त्री के वस्त्र न पहनने की परंपरा चली आ रही है।
ये भी पढ़ें-
* Scholarship Scam को लेकर कई शहरों में ED की Raid
* Nikki Yadav Murder Case : निक्की हत्याकांड में बड़ा खुलासा
* देवा ठाकुर बोलीं- वर्दी की गरिमा भूला, अफसरों की बेइज्जती की, पत्नी पर रिश्वत के आरोप
* बरोदा पुलिस ने नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफतार किया
* Ash Powder- मुफ्त की राख ने दाम में बड़ों बड़ों को पछाड़ा, इतनी महंगी राख
* Air India की Deal से लगेगा नौकरियों का ढेर
* Pakistan Petrol Price Today- एक ही झटके में बढ़ाए गए ₹22 प्रति लीटर, जाने कीमत
* Gehlot vs Sachin Pilot: राजस्थान पर जल्द फैसला किया जाए
* Ind Vs Aus 2nd Test: दिल्ली जीतना ऑस्ट्रेलिया के लिए असंभव सा.....
* पानीपत पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
* Sting Operation: फिट रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं भारतीय खिलाड़ी
* ICC Ranking : भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ बड़ा कारनामा
* Jharkhand News : महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर झारखंड के पलामू में झड़प
* Digital Payment : इन ऐप से लेन-देन करते समय.....
* Rakhi Sawant : धोखा खाने के बावजूद Adil Khan को तलाक नहीं देंगी Rakhi Sawant
* क्यों मनाई जाती है महाशिवरात्रि?
* Prithvi Shaw: एक्ट्रेस निधि के साथ फोटो सामने आने पर क्रिकेटर बोले
* पंछी का हैरतअंगेज कारनामा लोगों को कर रहा हैरान
* Shehzada Title Track Release : शहजादा फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो