कोरोना महामारी से जंग हरियाणा सरकार ने नई गाइडलाइन की जारी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

कोरोना महामारी से जंग हरियाणा सरकार ने नई गाइडलाइन की जारी

कोरोना महामारी से जंग हरियाणा सरकार ने नई गाइडलाइन की जारी


कोरोना महामारी से जंग
हरियाणा सरकार ने नई गाइडलाइन की जारी
रात 10 से सुबह 5 तक घरों से निकलने पर पाबंदी

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर देश के कई हिस्सों में कर बरपा रही है। हरियाणा में भी हालात कुछ सामान्य नहीं हैं। यहां आए संक्रमण और इससे होने वाली मौत के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। इसी के चलते शुक्रवार को प्रदेश की सरकार की तरफ से सख्त हिदायतें जारी की गई हैं। प्रदेश सरकार के आदेश के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच घरों से निकलने पर पाबंदी रहेगी। 30 अप्रैल तक सभी स्कूल-कॉलेज और अन्य संस्थान बंद रहेंगे।

नई गाइडलान्स का विस्तार
रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच कोई भी नागरिक पैदल या वाहन आदि के साथ घर से नहीं निकलेगा। कानून और स्वास्थ्य रक्षा के साथ अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को राहत रहेगी।
दिन के समय बाजारों में सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। बैंक प्रबंधनों को भी बैंक परिसर या ATM के अंदर सैनेआइजर समेत तमाम इंतजाम करने होंगे।
प्रॉपर तरीके से मास्क का इस्तेमाल नहीं करने पर धारा-188 के तहत कार्रवाई करते हुए 500 रुपए जुर्माना मौके पर ही वसूला जाएगा।
लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक होना होगा। समाज एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से भी विभिन्न कार्यालयों में 20 अप्रैल से कम से कम एक सप्ताह तक वैक्सीनेशन संबंधी विशेष अभियान चलाया जाएगा।
30 अप्रैल तक प्रदेश के तमाम सरकार-गैर सरकारी संस्थान जैसे स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर वगैरह बंद रहेंगे। इस नियम का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रबंधन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धार्मिक, सांस्कृतिक समारोहों में एक छत के नीचे 50 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगे। खुले में यह क्षमता 200 की रहेगी। साथ ही इस दौरान कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखना होगा।
होटल, रेस्टोरेंट्स या दूसरे हॉस्पिटेलिटी प्लेस भी सिर्फ उन्हीं इलाकों में खोले जा सकेंगे, जहां कंटेनमेंट जोन नहीं है।
इसके अलावा अनाज मंडियों में फसल की खरीद-फरोख्त के दौरान भी तमाम ऐहतियात बरते जाने के लिए सख्त हिदायतें जारी की गई हैं।

24 घंटे में 5858 मरीज मिले, 18 की मौत
उधर, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 5858 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। 18 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 29 हजार 236 पर पहुंच गई है, जो रिकॉर्ड स्तर है। पूरे प्रदेश में 415 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनमें 342 आक्सीजन और 73 लोग वेंटिलेटर पर हैं।

जिलेवार नए मामलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 1434, फरीदाबाद में 810, सोनीपत में 336, हिसार में 379, अंबाला में 294, करनाल में 370, पानीपत में 248, रोहतक में 218, पंचकूला में 315, कुरुक्षेत्र में 126, यमुनानगर में 174, सिरसा में 120, झज्जर में 125, फतेहाबाद में 149, कैथल में 209 और जींद में 243 नए मरीज मिले।

कहां कितने लोगों ने तोड़ा दम
फरीदाबाद में तीन, हिसार, अंबाला, करनाल, भिवानी और फतेहाबाद में दो-दो तथा कैथल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, सोनीपत और गुरुग्राम में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

ये हुए ठीक
इस दौरान 2743 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में वीरवार को 42 हजार 500 से अधिक और लोगों ने कोराना के टीके लगवाए। अभी तक 30 लाख 34 हजार 430 लोग कोरोना से बचाव के लिए खुराक ले चुके हैं।

31 हजार 493 लोगों के सैंपल लिए
प्रदेश में प्रत्येक दस लाख लोगों पर दो लाख 65 हजार 245 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 31 हजार 493 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

हरियाणा की रिकवरी और डेथ रेट
इसके अलावा प्रदेश में लगातार गिरता रिकवरी रेट अब 90 से नीचे गिरते हुए 89.92 फीसदी पर आ गया है। पॉजिटिव रेट फिर से पांच फीसदी के पार जाते हुए 5.01 हो गया है। मृत्युदर पहली बार एक फीसदी से कम होते हुए .99 पर आई है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National