तीसरी लहर से बचाव को 28 सौ वालंटियर को प्रशिक्षित करेगी एनएमओ: डा. योगेंद्र

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

तीसरी लहर से बचाव को 28 सौ वालंटियर को प्रशिक्षित करेगी एनएमओ: डा. योगेंद्र

तीसरी लहर से बचाव को 28 सौ वालंटियर को प्रशिक्षित करेगी एनएमओ: डा. योगेंद्र


तीसरी लहर से बचाव को 28 सौ वालंटियर को प्रशिक्षित करेगी एनएमओ: डा. योगेंद्र
गोहाना :
 कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए नेशनल मेडिको आर्गेनाईजेशन की हरियाणा न्यास इकाई ने सोनीपत जिले में 28 सौ वालंटियर की टीम तैयार की है। आर्गेनाईजेशन से जुड़े चिकित्सक वालंटियर को प्रशिक्षित करेंगे। वालंटियर को प्रशिक्षण दिया जाएगा का किस तरह से लोगों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाया जा सकता है। संक्रमण की चपेट में आने से कहां और किसी तरह से उपचार करवाना चाहिए। यह जानकारी हरियाणा न्यास के प्रदेश अध्यक्ष डा. योगेंद्र मलिक ने प्रदेश सचिव डा. सुनील रोहिल्ला के साथ गोहाना में पत्रकारों से बातचीत में दी।
 डा. योगेंद्र मलिक ने बताया कि सोनीपत में 343 गांव हैं। आर्गेनाईजेशन ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए प्रत्येक गांव में वालंटियर की टीम खड़ी करने का निर्णय लिया था। इसके लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिले के विभिन्न गांवों से 28 सौ लोगों ने आवेदन किया है। डा. मलिक ने कहा कि आर्गेनाईजेशन से जुड़े सरकारी मेडिकल कालेजों के चिकित्सक वालंटियर को कोरोना से बचाव को लेकर प्रशिक्षण देंगे। खंड स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। वालंटियर को बताया जाएगा कि किस तरह से कोरोना के संक्रमण से रोका जा सकता है और उससे बचा जा सकता है। संक्रमण के दौर में किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए। एक माह में वालंटियर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद वालंटियर गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। लोगों को समझाएंगे की किस स्थिति में अस्पताल में जाने की जरूरत होती है और संक्रमण से बचने के लिए क्या उपाय करने हैं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National