नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, बताया ‘प्रवासी पक्षी’, जाने क्यों

  1. Home
  2. PUNJAB

नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, बताया ‘प्रवासी पक्षी’, जाने क्यों

नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, बताया ‘प्रवासी पक्षी’, जाने क्यों


अमृतसर : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.

उन्होनें केजरीवाल को ‘प्रवासी पक्षी’ बताते हुए कहा कि वह अनेक राज्यों में जाकर झूठे वादे करके लोगों को लुभाते हैं और कभी-कभी दिल्ली वापस आते हैं.

सिद्धू ने संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री पर पंजाब की जनता के साथ भी झूठे वादे करने का आरोप लगाया.

उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल के पास राज्य के लिए कोई रूपरेखा नहीं है और वह दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से पंजाब को चलाना चाहते हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि केजरीवाल के मंत्रिमंडल में एक भी पंजाबी नहीं है, ऐसे में वह पंजाब की बेहतरी के बारे में कैसे सोच सकते हैं.

उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा के बाद कुछ नेताओं के बगावत करने के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा कि वह उन नेताओं से पार्टी का समर्थन करने की अपील करते हैं और जरूरत पड़ी तो वे उन्हें मिलकर संतुष्ट करने का प्रयास करेंगे.

Around The Web

Uttar Pradesh

National