हरियाणा में किसानों का नया फैसला बीजेपी-जेजेपी समर्थक परिवारों में  नहीं करेंगे बेटा-बेटियों की शादी

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा में किसानों का नया फैसला बीजेपी-जेजेपी समर्थक परिवारों में  नहीं करेंगे बेटा-बेटियों की शादी

हरियाणा में किसानों का नया फैसला बीजेपी-जेजेपी समर्थक परिवारों में  नहीं करेंगे बेटा-बेटियों की शादी


हरियाणा में किसानों का नया फैसला
बीजेपी-जेजेपी समर्थक परिवारों में 
नहीं करेंगे बेटा-बेटियों की शादी
जींद। जिले के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने अब एक नया फैसला लिया है। किसान नेताओं ने कहा कि जिस घर में वह अपने लड़का या लड़की की शादी करेंगे, पहले उनसे यह पूछेंगे कि वह परिवार भाजपा या जजपा का समर्थक तो नहीं है। अगर वह भाजपा या जजपा का समर्थक मिला तो उसके घर में रिश्ता नहीं करेंगे। यह अनोखा फैसला रविवार को खेड़ा खाप के प्रधान एवं संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य सतबीर पहलवान ने खटकड़ टोल प्लाजा पर लोगों को संबोधित करते हुए लिया और लोगों को इसके बारे में अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने सभी लोगों की सहमति पूछी। सभी ने इसके लिए हाथ उठाकर समर्थन किया। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य आजाद पालवां ने कहा कि पहले उन्होंने यह फैसला लिया था कि किसी भी गांव में भाजपा व जजपा के नेता को नहीं घुसने दिया जाएगा। जहां भी जजपा या भाजपा के नेता आएंगे, उनका विरोध किया जाएगा। इस फैसले पर लोग आज भी कायम हैं। जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते और एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी नहीं मिल जाती, तब तक यह फैसले लागू रहेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि इस सरकार के चलते हमने यह फैसला लिया है कि भाजपा और जजपा के समर्थकों के साथ रिश्ता नहीं करेंगे। जिस प्रकार किसी व्यक्ति का गांव में हुक्का पानी बंद हो तो लोग उनके साथ रिश्ता नहीं करते। उसी प्रकार किसान भी भाजपा व जजपा के साथ कोई रिश्ता नहीं करेंगे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National