बाबा रामदेव आइएमए के मुद्दे पर अब कुछ नहीं बोल रहे।

  1. Home
  2. HARYANA

बाबा रामदेव आइएमए के मुद्दे पर अब कुछ नहीं बोल रहे।

बाबा रामदेव आइएमए के मुद्दे पर अब कुछ नहीं बोल रहे।


पतंजलि योगपीठ के संस्थापक एवं योग गुरु बाबा रामदेव आइएमए के मुद्दे पर अब कुछ नहीं बोल रहे हैं। उनका कहना है कि वह इस पर काफी कुछ बोल चुके हैं। यह बात उन्होंने महम रोड स्थित बीट्स कॉलेज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के खिलाफ बोलने पर आइएमए विरोध कर रही है।

भिवानी में सोमवार देर शाम पहुंचे बाबा रामदेव के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए), किसान संगठन और अध्यापक संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया। संगठनों ने बाबा रामदेव को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की। महम रोड पर हुई नारेबाजी के बीच से बाबा रामदेव का काफिला रोहतक रोड की तरफ निकल गया। वहीं इससे पहले वह शाम को लेघां और निगानां गांव पहुंचे।

योग गुरु बाबा रामदेव ने आइएमए के साथ चल रहे विवाद पर कहा कि वह बात खत्म हो गई। वह काफी ज्यादा बोल चुके हैं। इसपर वह कुछ नहीं बोलेंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि योग और उद्योग दोनों स्पेशल ही हैं। योग अपने स्वास्थ्य के लिए करते हैं। यही स्पेशल है। उन्होंने कहा कि पतंजलि को आगे बढ़ाने के लिए काम चल रहा है। भिवानी आज के समय में योगमय हो चुका है। योग में सब लोग डूबे हैं। भिवानी के लोग योग कर अपने स्वास्थ्य को सही रख रहे हैं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National