नगर की किसी भी मार्केट को शिफ्ट करने का कोई प्रस्ताव नहीं - उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

नगर की किसी भी मार्केट को शिफ्ट करने का कोई प्रस्ताव नहीं - उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार

नगर की किसी भी मार्केट को शिफ्ट करने का कोई प्रस्ताव नहीं - उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार


रोहतक | उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि फिलहाल नगर की किसी भी मार्केट को शिफ्ट करने का कोई प्रस्ताव प्रशासन के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि अगले 50 वर्षों में रोहतक का विकास व बेहतर जन सुविधाओं के मद्देनजर सरकार ने एक मास्टर प्लान तैयार करने का निर्णय लिया है।
कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि सरकार के मास्टर प्लान तैयार करने के फैसले के मद्देनजर विभिन्न संगठनों से सुझाव मांगे जा रहे हैं कि भविष्य में रोहतक नगर कैसा हो। उन्होंने कहा कि अभी किसी भी मार्केट को शिफ्टिंग करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि बात केवल इतनी सी है कि सरकारी कार्यालय शिफ्ट होने के बाद जो खाली जगह उपलब्ध होगी। क्या वहां पर शौरी कपड़ा मार्केट जैसी कोई नई मार्केट विकसित की जा सकती है। यह भी तभी हो पाएगा जब लोग ऐसा करने पर सहमत होंगे। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि सरकारी कार्यालय शिफ्ट होने के बाद उक्त जगह का सदुपयोग हो, इस बारे में ही विचार-विमर्श किया जा रहा है। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने विभिन्न संगठनों के साथ बैठक करके इस बारे में अपने सुझाव देने का आग्रह भी किया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सुझाव के उपरांत ही जनहित में कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि पिछले दिनों रोहतक में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुनारिया रोड स्थित नगर निगम की 64 एकड़ भूमि में विभिन्न कार्यालयों को शिफ्ट करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के अनुरूप सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। ऐसे में किसी मार्किट को शिफ्ट करने का कोई लेना-देना नहीं है। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। रोहतक नगर के लोगों को जाम मुक्त यातायात व्यवस्था प्रदान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National