उत्तर भारत का सबसे बड़ा रनवे हिसार महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट में होगा - डिप्टी सीएम

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

उत्तर भारत का सबसे बड़ा रनवे हिसार महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट में होगा - डिप्टी सीएम

उत्तर भारत का सबसे बड़ा रनवे हिसार महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट में होगा - डिप्टी सीएम


उत्तर भारत का सबसे बड़ा रनवे हिसार महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट में होगा -   डिप्टी सीएम

- हिसार एयरपोर्ट से दुनिया के प्रमुख स्थलों की कनेक्टिविटी की दिशा में सरकार प्रयासरत - दुष्यंत चौटाला

 

हिसार/चंडीगढ़, 7 अगस्त। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का रनवे उत्तर भारत का सबसे बड़ा रनवे होगा। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट की दुनिया के प्रमुख स्थलों से कनेक्टिविटी के लिए नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा विभिन्न संभानाओं पर कार्य किया जा रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एयरपोर्ट पर विभिन्न कार्य तेजी से करवाए जा रहे है और जिनके पूरे होने के बाद हिसार एयरपोर्ट देश के प्रमुख एयरपोर्ट में से एक होगा। उन्होंने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के उपरांत यह बात कही।

 

डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हिसार हवाई अड्डे का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम पर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गत दिनों  कैबिनेट की बैठक में उनकी ओर से यह प्रस्ताव रखा गया था, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट व्यापारिक दृष्टिकोण से हिसार वासियों के लिए बेहद अहम होगा और इसके पूर्णरूप से विकसित होने के बाद यहां औद्योगिक निवेश बढ़ेगा, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगें।

Around The Web

Uttar Pradesh

National