यमुनानगर की बेटी POLAND में गाड़ेगी पॉवरलिफ्टिंग में झंडे

  1. Home
  2. HARYANA
  3. YAMUNANAGAR

यमुनानगर की बेटी POLAND में गाड़ेगी पॉवरलिफ्टिंग में झंडे

यमुनानगर की बेटी POLAND में गाड़ेगी पॉवरलिफ्टिंग में झंडे


 पॉवर लिफिटिंग में अब यमुनानगर की बेटी अब इंटरनेशनल प्रतियोगिता में पोलैंड में लगी भाग।वेट बढ़ाने के लिए जिम गयी थी दीप्ति और धीरे धीरे पॉवर लिफ्टिंग में हाथ आजमाया।और अब नेशनल में ब्रॉन्ज मेडल जीत अब पोलैंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने जा रही है।दीप्ति ने कहा कि मन मे लगन और मेहनत करने का जज्बा हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है मैंने कभी सोचा नही था की इस तरह कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लुंगी या इस तरह का स्पोर्ट्स करूंगी।लेकिन परिवार और कोच के स्पॉट से आज इस मुकाम तक पहुंची और पूरी कोशिश करूंगी की पोलैंड में देश का नाम रोशन करू।
 दीप्ति दो साल पहले जिम में वेट बढ़ाने गयी थी और बेहतरीन परफॉरमेंस देखकर पॉवर लिफ्टिंग में हाथ आजमाया अब बनी नेशनल प्लेयर । मॉडल कॉलोनी निवासी दीप्ति ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है ।अब पोलैंड में होने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी । दीप्ति के पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी बनने की कहानी बेहद रोचक है । चंद दिनों में ही  पावर लिफ्टिंग की नेशनल खिलाड़ी बनी हैं ।दीप्ति वेट बढ़ाने के लिए जिम गयी थी । यहां पर  पावर देखकर कोच ने पावर लिफ्टिंग खेल में भाग्य आजमाने की सलाह दी जिसके बाद  पावर लिफ्टिंग खेलना शुरू किया । नेशनल तक पहुंचने के लिए बहुत  प्रैक्टिस की और दो साल में छह मेडल जीते हैं  । 
मॉडल कॉलोनी निवासी दीप्ति मेहता ने बताया कि उसका वेट कम था । किसी ने कहा कि जिम जाने से वेट गेन होगा । इसलिए वह जिम जाने लगी । वहां पर काफी ज्यादा-ज्यादा वेट उठाती थी । इससे पावर लिफ्टिंग गेट शुरू कर दिया । सोनीपत में हुई प्रतियोत में उन्होंने जूनियर कैटेगरी में भाग लिया । 105 किलो वेट उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया । अब वह इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता पोलैंड में होगी। दीप्ति ने बताया कि वह साल 2019 से पावर लिफ्टिंग गेम की प्रैक्टिस कर रही है। उसने साल 2019 में जिला स्तर पर गोल्ड मेडल जीता था । इसके बाद साल 2020 स्टेट में उसका गोल्ड मेडल था। वहीं साल 2021 में हुई ओपन प्रतियोगिता में उसने सिल्वर मेडल जीता था। पिछले दिनों उसने गोल्ड मेडल जीता और अब ब्राउन मेडल जीता है। उसने इस साल तीन मेडल जीते हैं। दीप्ति ने कहा कि मेहनत और लगन से अपना लक्ष्य पाया जा सकता है कि आपकी लगन सच्ची होनी चाहिए मेहनत का फल मिलता ही मिलता है।
 दीप्ति मेहता पॉवर लिफ्टर खिलाड़ी

Around The Web

Uttar Pradesh

National