अब भुगतान के लिये क्रेडिट कार्ड भी जुड़ेगा UPI से आरबीआई ने दि बड़ी राहत

  1. Home
  2. NATIONAL

अब भुगतान के लिये क्रेडिट कार्ड भी जुड़ेगा UPI से आरबीआई ने दि बड़ी राहत

अब भुगतान के लिये क्रेडिट कार्ड भी जुड़ेगा UPI से आरबीआई ने दि बड़ी राहत


आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने की अनुमति दी। इस सुविधा से और लोग इस ऐप के जरिये भुगतान कर सकेंगे। फिलहाल यूपीआई उपयोगकर्ता के डेबिट कार्ड के जरिये बचत या चालू खातों को जोड़कर भुगतान को सुगम बनाता है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘.क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने का प्रस्ताव है। इसकी शुरुआत आरबीआई प्रवर्तित भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम एनपीसीआई द्वारा जारी रूपे क्रेडिट कार्ड से होगी। इसकी शुरुआत आरबीआई प्रवर्तित भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम एनपीसीआई द्वारा जारी रूपे क्रेडिट कार्ड से होगी। प्रणाली के विकास के साथ सुविधा उपलब्ध होगी। दास ने कहा कि नई व्यवस्था से ग्राहकों को यूपीआई मंच के माध्यम से भुगतान करने के लिये अधिक विकल्प और सुविधा मिलने की उम्मीद है। यूपीआई देश में भुगतान का लोकप्रिय माध्यम बन गया है। इस मंच से करीब 26 करोड़ उपयोगकर्ता और पांच करोड़ कारोबारी जुड़े हैं.

Around The Web

Uttar Pradesh

National