अब नहीं लगेगा दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, निजी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे, एलजी को भेजा प्रस्ताव केजरीवाल

  1. Home
  2. DELHI

अब नहीं लगेगा दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, निजी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे, एलजी को भेजा प्रस्ताव केजरीवाल

अब नहीं लगेगा दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, निजी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे, एलजी को भेजा प्रस्ताव केजरीवाल


दिल्ली |   दिल्ली में कोरोना महामारी को देखते हुए लगाया वीकेंड (सप्ताहांत) कर्फ्यू को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल से अनुशंसा की है। इसके लिए उन्होंने उपराज्यपाल को पत्र भेजा है

वीकेंड कर्फ्यू हटाने के साथ-साथ निजी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इसी महीने वीकेंड कर्फ्यू लगाया था। इसके साथ ही बाजार में दुकानें ऑड-ईविन प्रणाली में खुलती हैं। इससे दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा था।

दुकानदारों का कहना है कि इससे वे महीने में सिर्फ 10 दिन ही दुकान खोल पा रहे थे। अब उम्मीद है कि अगर वीकेंड कर्फ्यू हट जाता है तो उन्हें कुछ राहत मिलेगी

Around The Web

Uttar Pradesh

National