गोहाना में निवेश के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गोहाना में निवेश के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी

गोहाना में निवेश के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी


निवेश के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी
-सप्ताह और महीने के हिसाब से रुपये वापस लौटने का किया था वादा
- दो कंपनियों के मालिकों ने गिरोह बनाकर की ठगी, कई लोगों को बनाया गया शिकार
गोहाना : राजेंद्र कुमार 
 दो कंपनियों के मालिकों ने विभिन्न तरह के निवेशों के सब्जबाग दिखा कर कई लोगों से करीब एक करोड़ रुपये की ठगी कर ली। लोगों को बताया गया कि उनके रुपये का अस्पतालों, स्कूलों, शापिंग माल, रियल इस्टेट सोसायटी के निर्माण में निवेश होगा। लोगों को कुछ रुपये वापस लौटाए गए और बाद में रुपये देने बंद कर दिए। सोनीपत में राजीव कालोनी के राधेश्याम की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में दो कंपनियों के मालिकों समेत 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
 राधेश्याम ने पुलिस को शिकायत दी कि डा. एमआइ राजपूत उर्फ ईदरिश खान, समीर, रेखा कांत, मोना आदि ने दो कंपनियां बना रखी हैं। इनमे कार्यालय दिल्ली और गाजियाबाद में थे। कंपनी संचालकों ने कई लोगों के साथ मिल कर लोगों के रुपये निवेश कराने के लिए गिरोह बना रखा था। इस गिरोह में मुकेश, मनीष, जयभगवान, प्रिंस, सुनील और अन्य आदि शामिल हैं। राधेश्याम का कहना है कि कंपनी के कंपनी के संचालक और उनसे जुड़े लोगों का उनके और उनके दोस्तों के घर आना-जाना था। राधेश्याम और उसके कई जानकारों कंपनियों में करीब एक करोड़ रुपये का निवेश करवाया। लोगों को विश्वास दिलाया गया था कि उनके रुपये का अस्पतालों, स्कूलों, शापिंग माल, रियल इस्टेट सोसायटी के निर्माण में निवेश होगा। बैंकों से अधिक ब्याज मिलने के सपने दिखाए गए। लोगों को बताया कि कंपनियां भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हैं। लोगों को भ्रमित करने के लिए उन्हें कार्यक्रमों में बुलाया जाता। लोगों से एकमुश्त रुपये लेकर सप्ताह और महीने में वापस लौटने का वादा किया गया। लोगों को कुछ रुपये वापस भी दिए गए। राधेश्याम को एक कंपनी से रुपये नहीं मिले जबकि दूसरी कंपनी से करीब दस हजार रुपये ही वापस मिले जबकि उसने दोनों कंपनियों में करीब 13 लाख रुपये का निवेश किया था। बाद में कंपनियों के कार्यालय बंद कर दिए गए। मालिकों और गिरोह में शामिल लोगों ने अपने मोबाइल नंबर तक बदल लिए। राधेश्याम का कहना है कि रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। राधेश्याम की शिकायत पर डा. एमआइ राजपूत, समीर, रेखा कांत, मोना समेत दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National