कोविड के चलते ऑनलाइन परीक्षा में रूची दिखा रही छात्रायें : डॉ. नरेश भार्गव

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

कोविड के चलते ऑनलाइन परीक्षा में रूची दिखा रही छात्रायें : डॉ. नरेश भार्गव

कोविड के चलते ऑनलाइन परीक्षा में रूची दिखा रही छात्रायें : डॉ. नरेश भार्गव


भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षाएं चल रही है।  जानकारी देते हुए विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ नरेश भार्गव ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा  प्रथम सेमेस्टर के लिए नियमित व रि-अपीयर प्रथम सेमेस्टर  चल रही है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में विवि की कुल 4411 छात्रायें परीक्षा दे रही है जिनमे 3757 छात्रायें स्नातक व 364 छात्रायें स्नातकोत्तर की है।  इसमें से 4232 छात्रायें नियमित व 179 छात्रायें रि-अपीयर की है। डॉ भार्गव ने बताया कि छात्राओं के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों  विकल्प   रखे गए थे। जिन छात्राओं ने ऑनलाइन विकल्प चुना उनकी परीक्षा शुरू करवा दी गयी है और ऑफलाइन परीक्षा  सरकार के निर्देशानुसार करवाई जाएंगी। परीक्षाओं की सुचारु व्यवस्था देखने के लिए महिला विवि के कुलपति प्रो राजेंदर कुमार अनायत ने स्वयं छात्राओं के समूह से जुड़कर उनका जायजा लिया। डॉ नरेश भार्गव बताया कि कुलपति महोदय ने अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ नरेश भार्गव व शैक्षिक अधिष्ठाता प्रो अजित सिंह से चर्चा कर जरुरी निर्देश दिए। 
कुलसचिव डॉ नीलम मलिक ने बताया कि परीक्षाओं को  सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी विभागों को जरूरी निर्देश जारी किये हुए है और परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए हर विभाग से निरिक्षक भी नियुक्त कर रखे हैं। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National