बजरंग पूनिया मेडल से एक कदम दूर, जानें कब और किस रेसलर से होगा सेमीफाइनल मुकाबला

  1. Home
  2. NATIONAL

बजरंग पूनिया मेडल से एक कदम दूर, जानें कब और किस रेसलर से होगा सेमीफाइनल मुकाबला

बजरंग पूनिया मेडल से एक कदम दूर, जानें कब और किस रेसलर से होगा सेमीफाइनल मुकाबला


Tokyo Olympics: कुश्ती में भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण पदक की आखिरी उम्मीद बजरंग पूनिया 65 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. सेमीफाइऩल में बजरंग ने  ईरान के मोर्तेजा चेका को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में बजरंग का मुकाबला बेहद ही काटें की टक्का वाला रहा था. पहले दौर में बजरंग पिछड़़ गए थे लेकिन दूसरे दौर में उन्होंने बाजी पलटी और सेमीफाइनल में पहुंच गए. सेमीफाइनल में अब बजरंग पूनिया का मुकाबला मौजूदा ओलंपिक पदक विजेता और तीन बार के विश्व चैंपियन हाजी अलीयेव से होगा. बजरंग ने दो साल पहले प्रो रेसलिंग लीग में अलीयेव को हराया था. ऐसे में पदक की उम्मीद बंध गई है. सेमीफाइनल में जीत के साथ ही भारत के लिए एक और पदक पक्का हो जाएगा |

पहले राउंड में बजरंग ने किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. पहले पीरियड के आखिरी क्षणों में बजरंग ने अकमालालिएव को मैट पर पटक कर 3-1 की बढ़त बना ली लेकिन किर्गीस्तान के पहलवान ने दूसरे पीरियड में पुशआउट के जरिये दो बार एक-एक अंक जुटा कर स्कोर बराबर कर दिया. बजरंग ने दो अंक वाला एक स्कोर बनाया था इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया. बजरंग के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था और यहां पहले मुकाबले में वह जिस तरह की जीत के लिए जाने जाते है वह नहीं दिखा। वह रूस के एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान घुटने की मामूली चोट से उबर कर इन खेलों में आए है. 

Around The Web

Uttar Pradesh

National