कॉलोनियों में कॉमन प्लेस को लेकर मंत्री अनिल विज निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को जारी किए आदेश 

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

कॉलोनियों में कॉमन प्लेस को लेकर मंत्री अनिल विज निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को जारी किए आदेश 

कॉलोनियों में कॉमन प्लेस को लेकर मंत्री अनिल विज निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को जारी किए आदेश 


शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल विज ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को जारी किए आदेश 

सरकार द्वारा अभी तक की गई अधिकृत (अप्रुव) कालोनियों के कॉमन प्लेस को सरकार के राजस्व रिकार्ड में चढाया जाए- अनिल विज

कॉमन प्लेस को बनी रहती हैं बेचने की संभावना, झगड़े भी होते हैं उत्पन्न- शहरी स्थानीय निकाय मंत्री
 
चण्डीगढ़, 10 अगस्त- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल विज ने आज शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को आदेश जारी किए हैं कि सरकार द्वारा अभी तक जितनी भी कालोनियांे अधिकृत (अप्रुव) की गई हैं, उनके जो सामान्य स्थान (कॉमन प्लेस) हैं जैसे कि पार्क, सड़कें, सामुदायिक केन्द्र, खेल मैदान इत्यादि, वो सरकार के नाम नहीं किए गए हैं, इसलिए इन सभी सम्पतियों (प्रॉपटी) को तुरंत सरकार के नाम करने की आवश्यक कार्यवाही की जाए। 
 आदेश-पत्र में श्री विज ने यह भी लिखा है कि ये उपरोक्त सम्पतियों (प्रॉपटी) का राजस्व रिकार्ड में अभी भी रिकार्ड प्रोपर्टी डीलर्स के नाम पर हैं, जिसके कारण उक्त जमीनों को इनके द्वारा बेचने की संभावना बनी रहती है तथा इससे झगड़े भी उत्पन्न होते हैं। 
 गौरतलब हैं कि श्री विज ने यह आदेश शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित में दिए हैं ताकि लोगों द्वारा उनके जीवनभर की कमाई गलत हाथों मंे न चली जाए और उनके साथ कोई धोखा न हों। जब कालोनियां अधिकृत (अप्रुव) हो जाती है तो इस प्रकार की सम्पतियों को बेचने की संभावना लगातार बनी रहती है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National