रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को डोर टू डोर सप्लाई की जा रही ऑक्सीजन

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को डोर टू डोर सप्लाई की जा रही ऑक्सीजन

रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को डोर टू डोर सप्लाई की जा रही ऑक्सीजन


रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को डोर टू डोर सप्लाई की जा रही ऑक्सीजन
सोनीपत, 12 मई।          उपायुक्त श्याम लाल पूनिया के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी सोनीपत द्वारा बुधवार को डोर टू डोर ऑक्सीजन सप्लाई के तहत 150 ऑक्सीजन सिलेंडर लोगों को घरों तक पहुंचाए गए।  
उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब तक ऑनलाईन पोर्टल पर 291 आवेदन प्राप्त हो चुके है। उन्होंने बताया कि 291 आवेदनों में से 122 आवेदनों को किन्ही कारणों से रिजेक्ट कर दिया गया है। बचे हुए 19 आवेदनकर्ताओं को शीघ्र ही ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी को हलके में लेना बडी चूक हो सकती है इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
एसडीएम खरखौदा व ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण नोडल अधिकारी डॉ अनमोल ने बताया कि होम आईसोलेश के रोगियों की परेशानी को देखते हुए डोर टू डोर ऑक्सीजन सप्लाई का कार्य शुरू किया गया है, ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि जिसे भी मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता है वह सरकार द्वारा निर्धारित पोर्टल पर आवेदन करें ताकि अतिशीघ्र मेडिकल ऑक्सीजन की रिफलिंग करवाई जा सके।
रेड क्रॉस सचिव सरोज बाला ने बताया कि कोरोना से संक्रमित जरूरतमंद व्यक्ति को जल्द से जल्द आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए रेड क्रॉस सोसयटी हमेश तत्पर है। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस टीम के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित पोर्टल पर 10 समाज सेवी संस्थाओं व 95 स्वयं सेवकों का रजिस्ट्रेशन किया गया ह। इन समाज सेवी संस्थाओं एवं स्वयं सेवकों के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा रहे है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National