देश के 9.5 करोड़ किसानों के खाते में डाली गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त-मोहन लाल बड़ौली

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

देश के 9.5 करोड़ किसानों के खाते में डाली गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त-मोहन लाल बड़ौली

देश के 9.5 करोड़ किसानों के खाते में डाली गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त-मोहन लाल बड़ौली


देश के 9.5 करोड़ किसानों के खाते में डाली गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त-मोहन लाल बड़ौली
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय भाजपा सरकार  किसानों के उत्थान के लिए कर रही है कार्य
-परशुराम जयंती व ईद के त्यौहार पर लोगों को दी बधाई
सोनीपत, 14 मई।   भाजपा के प्रदेश महामंत्री, जिलाध्यक्ष एवं राई से विधायक मोहन लाल बड़ौली ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे हरियाणा के लाखों किसान भी लाभांवित होंगे।
विधायक बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 32 महीने पहले आरंभ की गई यह योजना किसान हित में एक क्रांतिकारी कदम है क्योंकि इससे हर चार महीने में किसान के खाते में 2000 रुपये सीधे हस्तांतरित हो जाते हैं और समय पर अपनी फसल के लिए बीज व अन्य कृषि आदान्नों की खरीद कर बुआई कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज देश के किसानों के खातों में 19 हजार करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित हुई है। यह दर्शाता है कि केन्द्र सरकार वास्तव में किसान को उन्नत कर ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना को साकार करने की ओर अग्रसर है।
श्री बड़ौली ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार किसानों के उत्थान के लिए हर संभव कार्य कर रही है। सरकार किसानों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसका लाभ उठाकर किसान अपनी आय को दुगुना कर सके। भाजपा सरकार द्वारा किसानों के विकास के लिए प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी अनेकों योजनाओं का शुभारंभ किया है। जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलता है।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी किसानों की फसल के दाम सीधे किसान की फसल बिकने के 48 घण्टे बाद उसके खाते में डालें गए है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र मुहैया करवाएं जा रहे हैं। अंत में विधायक ने लोगों को परशुराम व ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये तैयार हमें मिलजुलकर रहने के लिए शिक्षा देते हैं इसलिए सभी लोगों चाहे वो किसी भी समुदाय या धर्म को हो सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए।

Around The Web

Uttar Pradesh

National