पश्चिम बंगाल की हिंसा पर आई PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया, राज्य के लोगों से की ये अपील

  1. Home
  2. DELHI

पश्चिम बंगाल की हिंसा पर आई PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया, राज्य के लोगों से की ये अपील

पश्चिम बंगाल की हिंसा पर आई PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया, राज्य के लोगों से की ये अपील


नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. साथ ही पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार ऐसे लोगों को सजा जरूर दिलवाएगी.

राज्य सरकार दिलवाएगी सजा

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं, अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी'

मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं, अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी

जनता से की ये अपील

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें.'

'केंद्र करेगा पूरी मदद'

PM मोदी ने राज्य सरकार को इस बात के लिए भी आश्वस्त किया कि उनकी ओर से पूरी मदद की जाएगी. उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार की तरफ से मैं राज्य को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वो चाहेगी, उसे मुहैया कराई जाएगी

Around The Web

Uttar Pradesh

National