प्रधानमंत्री ने किया इफको नैनो यूरिया सयंत्र का लोकार्पण

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

प्रधानमंत्री ने किया इफको नैनो यूरिया सयंत्र का लोकार्पण

प्रधानमंत्री ने किया इफको नैनो यूरिया सयंत्र का लोकार्पण


रोहतक |  केंद्रीय सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर कृषि -आत्मनिर्भर भारत की और एक कदम बढ़ाते हुए विश्व के पहले इफको नैनो यूरिया प्लांट का लोकार्पण कलोल गुजरात में किया गया। इफको के क्षेत्रीय अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि इस कर्यक्रम को पूरे देश में इफको द्वारा विभिन्न जगहों पर किसानों को लाइव दिखाया गया। इसी कड़ी में रोहतक जिला में 50 से अधिक जगहों पर किसान सभा करके इफको द्वारा यह कार्यक्रम सीधा लाइव किसानों तक दिखाया गया। वही गांव कबुलपुर में इफको द्वारा एक किसान सभा का आयोजन किया गया, जिसमे हरिश कौशिक (चैयरमेन , दी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक रोहतक ) ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक किसान उपस्थित रहें। उन्होंने इफको द्वारा उत्पादित नैनो यूरिया को एक क्रांतिकारी अविष्कार बताया।  रोहतक इफको के क्षेत्र अधिकारी कुलदीप सिंह ने सभी किसानों को नैनो यूरिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी अथवा इसके इस्तेमाल करने के तरीके की जानकारी दी। कार्यक्रम में सहकारी पैक्स के प्रबंधक सोमबीर शर्मा भी उपस्थित थे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National