PRANK VIDEO बनाना पड़ा महंगा, सलाखों के पीछे पहुंचे दो YOUTUBER

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

PRANK VIDEO बनाना पड़ा महंगा, सलाखों के पीछे पहुंचे दो YOUTUBER

PRANK VIDEO बनाना पड़ा महंगा, सलाखों के पीछे पहुंचे दो YOUTUBER


खाकी के भेष में दो YouTubero को असली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी खाकी वर्दी पहनकर चेकिंग कर रहे थे, लेकिन जब असली पुलिस पहुंची तो दोनों की सिट्टी बिट्टी गुल हो गई। अब दोनों सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक यह घटना यूपी के बरेली की है। दोनों युवक अपने YouTube चैनल के लिए खाकी वर्दी पहनकर फ्रैंक रहे थे, लेकिन जब असली पुलिस सामने आ गई तो दोनों के पसीने छूट गए।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक पुलिस की वर्दी पहनकर चैकिंग कर रहे हैं। जिसमें एक दरोगा बना हुआ है जबकि दूसरा सिपाही बना हुआ है। दोनों मदारी की पुलिया के पास चैकिंग कर रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं।

इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो दोनों युवक वहां पर ही मिले। दोनों युवक फ्रैंक वीडियो बना रहे थे, लेकिन लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही थी और लोग असली पुलिस समझकर वैसा ही व्यवहार कर रहे थे।

इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि दो युवक चैकिंग कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों से उनका थाना पूछा तो दोनों के पास कोई जवाब नहीं था, जिसके बाद दोनों को थाने में लाया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ने पुलिस की नकली वर्दी पहनी हुई थी। थाने में लाने के बाद दोनों के कपड़े बदलवाए गए और पुलिस की नकली वर्दी को जब्त किया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपना नाम अशोक और शिवम बताया।

खाकी के भेष में दो YouTuber कर रहे थे चेकिंग, असली पुलिस आई तो हुआ ये हाल

Around The Web

Uttar Pradesh

National