पंजाबी सिंगर और आप विधायक समेत चार नेताओं पर केस दर्ज

  1. Home
  2. PUNJAB

पंजाबी सिंगर और आप विधायक समेत चार नेताओं पर केस दर्ज

punjab


पंजाब के खरड़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की विधायक और पंजाबी सिंगर अनमोल गगन सहित चार अन्य नेताओं पर चंडीगढ़ की जिला कोर्ट में केस चलेगा। मामला चंडीगढ़ पुलिस के साथ हुई झड़प से जुड़ा हुआ है। शनिवार को इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले में नामजद विधायक सहित अन्य आरोपियों पर आईपीसी की धारा 188, 323, 332, 353 के तहत आरोप तय कर दिए हैं। जिसके  बाद अब आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा।


 29 अगस्त 2021 को आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता चंडीगढ़ के सेक्टर-37 स्थित पंजाब भाजपा कार्यालय के बाहर जमा हुए थे। इन्होंने भाजपा कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया था। लेकिन इस दौरान आप नेताओं व कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। जिसमे कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। 


जिसके चलते पुलिस ने सेक्टर-39 थाना में आम आदमी पार्टी के चार नेता अनमोल गगन मान, सन्नी आहलुवालिया, अर्शदीप सिंह और राजविंदर कौर गिल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने इन चारों नेताओं के खिलाफ पिछले साल चार्जशीट फाइल की थी। इसी केस में पिछले महीने कोर्ट ने अनमोल गगन की जमानत रद्द करते हुए उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे क्योंकि वह एक बार भी कोर्ट में पेश नहीं हुई थी। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद कुछ दिन पहले हुई सुनवाई में विधायिका कोर्ट में पहुंची थी जिसके बाद अब कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए आरोपियों पर आरोप तय कर दिए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National