पंजाब में फिर चक्क जाम का ऐलान, तीन दिन बंद रहेगी पंजाब रोडवेज की बसें

  1. Home
  2. PUNJAB

पंजाब में फिर चक्क जाम का ऐलान, तीन दिन बंद रहेगी पंजाब रोडवेज की बसें

Punjab roadways


पंजाब में एक बार फिर से चक्का जाम होगा। इस बार पीआरटीसी और पनबस यूनियन ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी है। यह हड़ताल एक दिन नहीं बल्कि तीन दिन तक चलेगी। इस वजह से बसों के पहिए पूरी तरह से थम जाएंगे। 

पंजाब में बसों के पहिए फिर से थम जाएंगे। इससे लोगों का खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अगर जो कोई भी छह जनवरी (सोमवार) से अगले तीन दिन तक बसों से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं वो अपनी योजना को स्थगित कर दें। क्योंकि पीआरटीसी और पनबस यूनियन ने छह जनवरी से चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। इससे पहले 30 दिसंबर को भी पंजाब में वाहनों की आवाजाही थम गई थी। पंजाब बंद के चलते सरकारी, निजी और तमाम तरह की यातायात सेवा प्रभावित हुई थी। ऐसी स्थिति एकबार फिर से बन सकती है। 

लंबे समय से सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष कर रहे पीआरटीसी और पनबस यूनियन ने आप सरकार से आर-पार की लड़ाई करने का मन बना लिया है। यूनियन नेता जोध सिंह ने कहा कि मुलाजिमों ने पहले रोडवेज डिपो पर हड़ताल करने का फैसला किया था, लेकिन राज्य स्तरीय यूनियन के आदेश पर अब 6 जनवरी से तीन दिन चक्का जाम करेंगे। 
मंत्रियों को दिया जा चुका है ज्ञापन

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय की सरकार से वह अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन देकर वापिस भेज दिया जाता है। इस बार पूरे सूबे में ही सरकारी बस सेवा 3 दिन के लिए बंद रखी जाएगी। इस संघर्ष के लिए वह पिछले महीने से ही राज्य भर के मंत्रियों को ज्ञापन दे चुके हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National