बाल विकास प्रतियोगिता में हिस्सा लें और जीते इनाम : सुरेखा हुड्डा

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

बाल विकास प्रतियोगिता में हिस्सा लें और जीते इनाम : सुरेखा हुड्डा

बाल विकास प्रतियोगिता में हिस्सा लें और जीते इनाम : सुरेखा हुड्डा


सोनीपत, 01 जून। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने बताया कि काफी समय से लोगों को मोबाइल फोन पर मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवाएं प्रदान करने की जरूरत महसूस की जा रही थी, कोरोना महामारी के दौर में जिसका महत्व ओर अधिक बढ़ जाता है। क्योंकि कोरोना महामारी के वर्तमान हालात में आजकल मन में एक डर सा पैदा हो रहा है, बेचैनी, घबराहट, उदासी, तनाव आदि के मामले बढ़ रहे हैं। सामाजिक, भावनात्मक, शैक्षणिक सलाह, पियर ग्रुप व उम्र विशेष के बदलाव संबंधी, घरेलू एवं आसपास के वातावरण संबंधी, परवरिश के तौर-तरीकों के संदर्भ में जहां असहजता महसूस की जा रही हैं, वही शर्म, संकोच व जागरूकता के अभाव में माता-पिता भी बच्चों के मन की जिज्ञासा के समाधान हेतु साहस नहीं जुटा पाते या अभिभावक समय रहते बच्चों की समस्या का समाधान करने में असहज महसूस करते हैं।
उन्होंने बताया कि बच्चों की समस्याओं के बेहतर मनोवैज्ञानिक निदान हेतु जिला बाल कल्याण परिषद सोनीपत ने आम जनमानस को घर बैठे मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवाओं का लाभ देने हेतु राज्य बाल कल्याण परिषद का साथ, दोस्ती का हाथ, फोन से बात परियोजना की शुरुआत की है जिसमें तुरन्त प्रभाव से जिले के लोगों को सुखद, सकारात्मक, प्रेरणादायी मनोवैज्ञानिक ऊर्जा व आत्म प्रेरणा बढ़ाने व घर बैठे लाभान्वित करने हेतु परामर्शदाताओं के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाए जा रहे है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि उक्त परियोजना हेतु प्रस्तावित परामर्शदाताओं की जानकारी इस प्रकार है। ज्ञानचंद भल्ला - 9896147465, नीरज कुमार - 7015565027, गीता - 9811517932, राममेहर बेनीवाल - 9466056369, विमल राय - 9350199217, इशिता मलिक - 8307613023, मिथिलेश हुड्डा - 9991256936, दीपक मंथन - 9813456170 इनमें विशेष तौर से परामर्शदाता नीरज कुमार पिछले काफी समय से सोनीपत जिले के स्कूलों व स्थानीय किशोर विकास सदन में अपनी परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर प्रतियोगिता के पहले हफ्ते का रिजल्ट हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा घोषित कर दिया गया है जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने बताया कि सोनीपत से हजारों बच्चों ने इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा अभी सिर्फ पहले हफ्ते का रिजल्ट घोषित किया है इसके बाद अगले हफ्ते का रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले हफ्ते के रिजल्ट में जिला सोनीपत के 121 बच्चों ने पहला दूसरा तीसरा वह सांत्वना पुरस्कार हासिल किया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 6 जून तक चलेगी इसलिए सोनीपत के बच्चे जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा इस प्रतियोगिता में भाग ले और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की वेबसाइट पर अपने टैलेंट की वीडियो बनाकर अपलोड करें क्योंकि प्रतिभा साबित करने का बच्चों के पास बेहद कम समय है पिछले सप्ताह का परिणाम हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है

Around The Web

Uttar Pradesh

National