यूपी की जनता ने योगी को दिया बहुमत, अब योगी देंगे जनता को ‘रिटर्न गिफ्ट’ जानिए क्या है वह गिफ्ट

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

यूपी की जनता ने योगी को दिया बहुमत, अब योगी देंगे जनता को ‘रिटर्न गिफ्ट’ जानिए क्या है वह गिफ्ट

यूपी की जनता ने योगी को दिया बहुमत, अब योगी देंगे जनता को ‘रिटर्न गिफ्ट’ जानिए क्या है वह गिफ्ट


लखनऊ: भाजपा ने प्रचंड बहुमत देने वाली उत्तर प्रदेश की जनता को रिटर्न गिफ्ट देने की तैयारी कर ली है. प्रदेश में नई सरकार बनते ही गरीबों की पेंशन बढ़ाई जाएगी. इसमें वृद्धावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांगजन पेंशन के करीब एक करोड़ लाभार्थी शामिल हैं. सरकार इन्हें एक हजार रुपये के बजाय 1500 रुपये प्रति माह पेंशन देगी. इस पर सरकार के हर साल करीब 18 हजार करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है.

निर्धन कन्याओं का भी ख्याल

सरकार निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह में खर्च होने वाली राशि को भी बढ़ाएगी. इसे अब 51 हजार के बजाय एक लाख रुपये किया जाएगा. बता दें कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर वृद्धावस्था, दिव्यांगजन एवं निराश्रित महिला पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये करने का वादा किया था. प्रदेश में चुनाव से कुछ माह पहले ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने इनकी पेंशन 500 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये प्रति माह की थी. अब नई सरकार बनने पर पेंशन की राशि और बढ़ जाएगी.

एक करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

सरकार के इस फैसले से करीब एक करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा. इनमें 56 हजार वृद्धावस्था, 11 लाख दिव्यांगजन और 31 लाख से अधिक निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थी हैं. भाजपा के इस 'संकल्प' को साकार करने के लिए समाज कल्याण विभाग जुट गया है. विभाग इस आकलन में लगा है कि पेंशन की धनराशि बढ़ाने में कितनी धनराशि की और जरूरत होगी.

200 से ज्यादा VVIP की लिस्ट तैयार

 होली के बाद होने वाले योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.  लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में 45 हजार लोग शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि 200 से ज्यादा VVIP की लिस्ट तैयार की गई है. शपथ समारोह में विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, मायावती सहित विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा

Around The Web

Uttar Pradesh

National