किसानों पर मुकदमा दर्ज करने पर भड़के गांव कथूरा के लोग

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

किसानों पर मुकदमा दर्ज करने पर भड़के गांव कथूरा के लोग

किसानों पर मुकदमा दर्ज करने पर भड़के गांव कथूरा के लोग


किसानों पर मुकदमा दर्ज करने पर भड़के गांव कथूरा के लोग
गोहाना:
 भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल समेत 15 किसानों पर मुकदमा दर्ज करने पर गांव कथूरा के लोग भड़क उठे। ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा के नेता लाकडाउन में जगह-जगह घूम रहे हैं लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है।
 शनिवार शाम को गांव कथूरा में ग्रामीणों ने किसानों पर मुकदमा दर्ज करने पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व राज सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि गांव कथूरा के किसान व भारतीय किसान यूनियन के नेता सत्यवान नरवाल छह मई को ट्रैक्टर-ट्रालियों में गेहूं भर कर कुंडली बार्डर किसानों के धरने पर ले गए थे। गोहाना में आंबेडकर चौक पर रुक कर किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इस पर किसानों पर लाकडाउन का उल्लंघन का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। ग्रामीण सुनील, आनंद, राजेंद्र आदि ने कहा कि पश्चिमी बंगाल में चुनाव के बाद वहां हुई हिंसा को लेकर भाजपा के नेता व कार्यकर्ता लाकडाउन में ही जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस द्वारा उन पर मुदकमे दर्ज नहीं किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि किसानों पर दर्ज मुदकमे को रद किया जाए। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National