iPhone 13 खरीदने की है प्लानिंग, तो लगेगा जोरदार झटका, इतनी ज्यादा होगी कीमत: रिपोर्ट

  1. Home
  2. Entertainment

iPhone 13 खरीदने की है प्लानिंग, तो लगेगा जोरदार झटका, इतनी ज्यादा होगी कीमत: रिपोर्ट

iPhone 13 खरीदने की है प्लानिंग, तो लगेगा जोरदार झटका, इतनी ज्यादा होगी कीमत: रिपोर्ट


Apple के अपकमिंग iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग का सभी को बेसब्री से इंतजार है। नये iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ग्राहक लंबे वक्त से तैयारी कर रहे हैं। हालांकि अगर आप नये स्मार्टफोन के तौर पर iPhone 13 खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको जोरदार झटका लग सकता है, क्योंकि अपकमिंग iphone 13 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत पहले से कहीं ज्यादा होगी। DigiTimes की रिपोर्ट के मुताबिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ने की वजह से iPhone 13 सीरीज के मॉडल की कीमत ज्यादा होगी। ऐसे में ग्राहकों को iPhone 13 के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग नजदीक है। इसलिए iPhone को लेकर नई-नई जानकारियां जारी हो रही हैं।

कीमत बढ़ने की ये रही वजह 

ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) दुनिया की सबसे बड़ी चिप बनाने वाली कंपनी है, जो Apple चिपसेट भी बनाने का काम करती है। इसमें Apple A15 Bionic चिपसेट शामिल है, जिसका इस्तेमाल अपकमिंग iphone 13 लाइनअप में किया जाएगा। यह 5nm+ प्रोसेस पर बेस्ड होगा। हालांकि TSMC की तरफ से कीमत में इजाफा किया गया है। ऐसे में Apple iPhone 13 कीमत बढ़ने की संभावना है। TSMC की तरफ से कीमत में 20 फीसदी का इजाफा किया गया है। हालांकि Apple कंपनी का बड़ा क्लाइंट है। ऐसे में iPhone चिपसेट की कीमत में 3 से 5 फीसदी का इजाफा हो सकता है।

जनवरी से लागू होगी बढ़ी हुई कीमत

बता दें कि TSMC की तरफ से बढ़ी कीमतें अगले साल जनवरी से लागू होंगी। मतलब Apple की नई डिवाइस लॉन्चिंग के बाद कीमतों में इजाफा होगा। एक माह पहले खबर थी कि Apple की तरफ से बड़े पैमाने पर 100 मिलियन से ज्यादा A15 Bionic चिपसेट बेस्ड डिवाइस के निर्माण का आर्डर दिया गया है। साथ ही TSMC कंपनी अपकमिंग iPHone 13 के लिए सप्लाई और कंपोनोंट के मुद्दे को जल्द सुलझाना चाहती है। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National