रोहतक में पुलिस इंस्पेक्टर और सिपाही को सस्पेंड वहीं बिजली विभाग के छह जेई सेवामुक्त

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

रोहतक में पुलिस इंस्पेक्टर और सिपाही को सस्पेंड वहीं बिजली विभाग के छह जेई सेवामुक्त

रोहतक में पुलिस इंस्पेक्टर और सिपाही को सस्पेंड वहीं बिजली विभाग के छह जेई सेवामुक्त


रोहतक में पुलिस इंस्पेक्टर और सिपाही को सस्पेंड किया है वहीं बिजली विभाग के छह जेई को दोषी पाए जाने के बाद सेवामुक्त कर दिया गया है। दोनों ही अलग अलग मामले हैं जिनमें कार्यवाही की गई है।

जानकारी के मुताबिक रोहतक के गांव मदीना से सोनीपत के एक पुलिसकर्मी की मुखबिरी पर हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) के रोहतक इंस्पेक्टर ने दबिश देकर चरस बरामद की। इसके बाद मुखबिरी करने वाले पुलिसकर्मी ने बिचौलिया बनकर मामले में समझौता भी करवा दिया। 

इसकी शिकायत एचएसएनसीबी के चीफ एडीजीपी श्रीकांत जाधव को किसी ने मौखिक तौर पर की। नशे जैसे गंभीर मामले में आरोपी पर रहम बरतने के मामले की गंभीरता को समझते हुए एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने इसकी जांच अंबाला डीएसपी राजेश कुमार को सौंपी। 

रिपोर्ट में मामले की सत्यता की पुष्टि हुई तो आरोपी इंस्पेक्टर समेत 2 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए 3 के खिलाफ भ्रष्टाचार में संलिप्त होने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले में त्वरित कार्रवाई करने के आदेश जारी किए।

वहीं दूसरा मामला उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सरकारी ट्रांसफर्मरों में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी पाए जाने पर छह जेई को सेवामुक्त कर दिया है। जिन्होंने सरकारी नौकरी पर रहते हुए निगम के ट्रांसफार्मरों में हेराफेरी करने का गलत काम किया था। 

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी छह दोषी जेई को 16 अगस्त को चार साल का कारावास और तीस-तीस हजार रुपये का जुर्माना सुनाया था। 

दोषियों में जगाधरी के रुपनगर कॉलोनी के जेई प्रवीण कुमार, फर्कपुर के जेई अनिल कुमा, महंलावली के जेई संजीव कुमार, सेक्टर-3 के जेई प्रवीण कश्यप, लाडवा के जेई गुरमीत सिंह और कुरुक्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी के जेई राकेश कुमार को भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी 409 व अन्य धाराओं के तहत दोषी मानते हुए सजा सुनाई गई है। 

उपरोक्त परिस्थितयों की समग्रता को ध्यान में रखते हुए 6 जूनियर इंजीनियरों जेई प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार, प्रवीण कश्यप, गुरमीत सिंह और राकेश कुमार को बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर बेचने में संलिप्त पाए जाने पर हुई सजा के कारण निगम द्वारा तत्काल प्रभाव से निगम की सेवाओं से हटा दिया गया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National