पुलिस ने 3 कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार बरामद

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GURUGRAM

पुलिस ने 3 कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस ने 3 कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार बरामद


गुरुग्राम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है गुरुग्राम पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 9 देशी कट्टे और 11 जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं इन तीनों बदमाश पर पाँच पाँच हज़ार का इनाम भी था और पुलिस को लगातार इनकी तलाश थी तीनो बदमाशों को गुरुग्राम द्वारका एक्सप्रेस से ग्रिफ़तार किया गया हे ये तीनो बदमाश गुरुग्राम के रहने वाले हे ओर इनपर कई संगीन दर्जनो आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हे 

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में  बताया कि आरोपी सन्नी उर्फ खचरा उपरोक्त अभियोग में मृतक युवक सुभम नेहरा की पहले से जान पहचान थी। आरोपी सन्नी उक्त अपने उक्त साथी अंकुर के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर सुभम नेहरा के पास आए और उसके बाद ये मोटरसाईकिल को सुभम नेहरा के घर पर छोङकर सुभम नेहरा की स्कूटी पर सवार होकर अपने उपरोक्त साथी आरोपी अखिल उर्फ अक्की के घर पर गए जहां से ये अपने अन्य साथियों के साथ एक आई-20 कार में सवार होकर घुमने चले गए और इन्होनें शराब खरीदकर मृतक सुभम नेहरा को पीलाई व खुद भी पीई। नशा होने के बाद सुभम नेहरा जब पेशाब करने के लिए गाङी से उतरा तो उपरोक्त तीनों आरोपियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि इन्होनें ईलाके में अपनी धाक जमाने, अपना डर कायम करने के लिए तथा हत्या करके अपना नाम कमाने के लिए इन्होनें मृतक शुभम नेहेरा की हत्या की वारदात को अन्जाम दिया था।

ये सभी बदमाश लगातार अपराधिक वारदातों को अन्जाम देने में सक्रिय थे। ये सभी कुख्यात व खुंखार प्रवृति के बदमाश है और यदि ये पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहते तो विभिन्न संगीन वारदातों को और अन्जाम देते। इन सभी की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस टीम द्वारा 05 हजार का ईनाम भी घोषित किया हुआ था। इनके खिलाफ गुरुग्राम में हत्या, हत्या का प्रयास, लङाई-झगङा, मारपीट, अवैध हथियार, अवैध शराब, छीनाझपटी व चोरी इत्यादि अपराधों के कई दर्जनों मामले पहले से ही दर्ज हे अदालत द्वारा इन्हें उद्घोषित अपराधी भी घोषित किया हुआ है। ये सभी बदमाश कई बार पहले भी जेल जा चुके है।

पुलिस इन बदमाशों को आज कोर्ट में पेश करेगी और पुलिस इनको रिमाइंड पर लेगी पुलिस को उम्मीद हे की इन बदमाशों से और कई वारदातों का खुलासा भी हो सकता है

Around The Web

Uttar Pradesh

National