मोस्ट वान्टेड तथा उदघोषित अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

मोस्ट वान्टेड तथा उदघोषित अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मोस्ट वान्टेड तथा उदघोषित अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे


सोनीपत 15 मार्च। पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा पुलिस ने ईनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाशों की धरपकड़ का अभियान चलाया हुआ है। इसी के अन्तर्गत एस0टी0एफ0 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने 25 हजार रूपये के ईनामी एवं मोस्ट वांटेड तथा उदघोषित अपराधी को गिरफतार किया गया है। गिरफतार आरोपी जसबीर उर्फ बाला पुत्र ईश्वर निवासी पान्ची जाटान हाल के0डी0 नगर गन्नौर जिला सोनीपत का रहने वाला है।
      उप पुलिस अधीक्षक गन्नौर श्री जोगेन्द्र सिंह राठी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये बताया कि गत 23 फरवरी 2012 को प्रमोद पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासी के0डी0 नगर गन्नौर ने थाना गन्नौर में शिकायत दी थी कि मै व शौभित उर्फ रोमी पुत्र कृष्ण, पुनीत पुत्र कृष्ण, सन्दीप पुत्र सूरजमल, अंकित पुत्र सुरेश निवासी दिल्ली सन्दीप बैनीवाल के दफतर स्टाक मार्किटिंग के0डी0 नगर गन्नौर में बैठेे थे। उसी समय जसबीर उर्फ बाला व एक अन्य नामपता नामालूम व्यक्ति दफतर में आया आते ही बाला ने चाकू से रोमी पर वार किया। जिससे उसकी काफी गर्दन कट गई और सन्दीप भी बीच बचाव में घायल हो गया था। इसके उपरान्त सन्दीप व रोमी को लेकर हस्पताल पहंुचे जहां से डाक्टर साहब ने पानीपत के  लिए भेज दिया पानीपत हस्पताल में पहुंचे तो रोमी उर्फ शौभित की मृत्यु हो चुकी थी। इस घटना का भारतीय दण्ड सहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया।

मोस्ट वान्टेड तथा उदघोषित अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे


अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि आरोपी जसबीर उर्फ बाला पुत्र ईश्वर निवासी पान्ची जाटान हाल के0डी0 नगर गन्नौर ने आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी जिला कारागार सोनीपत से दिनांक 02 दिसम्बर 2013 को अपनी मां की बिमारी का ईलाज करवाने के लिए 23 दिन की छुटटी आया था। उसके बाद वापिस जिला कारागार ना जाकर भूमिगत हो गया था। माननीय न्यायालय द्वारा इसे वर्ष 2104 में फरार आरोपी घोषित किया गया था। इसके उपरान्त सोनीपत पुलिस द्वारा इस पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। एस0टी0एफ0 स्टाफ सोनीपत प्रभारी निरीक्षक सतीश देशवाल ने अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोजबीन करते हुये उक्त ईनामी बदमाश जसबीर उर्फ बाला पुत्र ईश्वर निवासी पान्ची जाटान हाल के0डी0 नगर गन्नौर को गिरफतार कर लिया है।
आरोपी जसबीर उर्फ बाला पुत्र ईश्वर निवासी पान्ची जाटान हाल के0डी0 नगर गन्नौर का आपराधिक रिकॉर्ड
1. वर्ष 2010 में थाना गन्नौर में दर्ज घर में घुसकर मारपीट करने की घटना में संलिप्त रहा है।
2. वर्ष 2006 में थाना गन्नौर में दर्ज सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने की घटना में संलिप्त रहा है।
3. वर्ष 2006 मे थाना गन्नौर में दर्ज तोड़फोड़ एंव जान से मारने की धमकी देने की घटना में संलिप्त रहा है।
4. वर्ष 2008 में थाना गन्नौर में दर्ज तोड़फोड़ एंव जान से मारने की धमकी देने की घटना में संलिप्त रहा है।
5. वर्ष 2011 में थाना गन्नौर में दर्ज सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने की घटना में संलिप्त रहा है।
6. वर्ष 2021 में माननीय न्यायालय के आदेशों की अवेहलना करने से सम्बंधित एक और अपराधिक मामला थाना गन्नौर में दर्ज किया गया है। आरोपी अपनी गिरफतारी से बचने के लिए मध्यप्रदेश व पंजाब व अन्य स्थानों पर छिपता रहा। गिरफतार आरोपी को कल न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National