मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाश किए काबू, एक गोली लगने से घायल

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाश किए काबू, एक गोली लगने से घायल

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाश किए काबू, एक गोली लगने से घायल


गोहाना: 
 क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए) की गोहाना पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को काबू कर लिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जो बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में उपचाराधीन है।  बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और एक गोली पुलिस की गाड़ी में आकर लगी। मंगलवार को पुलिस ने तीन बदमाशों को अदालत में पेश करके छह दिन के रिमांड पर लिया। 
 सीआइए की गोहाना इकाई की पुलिस की टीम सोमवार रात को एसआइ जलजीत सिंह के नेतृत्व में रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव मुंडलाना के निकट गश्त कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली की गांव मुंडलाना से खानपुर कलां रोड पर हथियारों से लैस बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस की टीम जब बदमाशों के निकट पहुंची तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली पुलिस की सरकारी गाड़ी के अगले हिस्से में बंफर पर आकर ली। पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी लेकिन उन्होंने फिर फायरिंग की। पुलिस ने दो हवाई फायर किए लेकिन बदमाशों ने आत्मसमर्पण नहीं किया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोहाना में चोपड़ा कालोनी निवासी सोनू उर्फ काला पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने गोहाना में आर्य नगर निवासी मोनू, रोहतक में गांव खेड़ी साध निवासी मोहित पुत्र ओमप्रकाश और गांव निंदाना निवासी मोहित पुत्र चांद को काबू किया। पुलिस ने बदमाशों से तीन अवैध पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने सोनू को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में दाखिल करवाया। मंगलवार पुलिस ने तीन बदमाशों को अदालत में पेश करके छह दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस के अनुसार बदमाशों की जेल में दोस्ती हुई थी और जमानत पर आए हैं। जमानत पर आने के बाद उन्होंने वारदातें शुरू कर दी थी।

पुलिस ने इन घटनाओं का किया पटाक्षेप
-बदमाशों ने एक माह पहले हथियार के बल पर रोहतक में आइएमटी चौक से दुकानदार से 70 हजार लूटे
-23 फरवरी को रोहतक में ज्वेलर्स से आभूषण लूटे
-26 फरवरी को गोहाना में गुढ़ा रोड स्थित ज्वेलर्स सोहन से करीब 29 लाख रुपये के आभूषण व नकदी लूटी
- फरवरी में हथियार के बल पर मुंडलाना से खानपुर कलां रोड पर गांव खानपुर कलां के युवक से मोटरसाइकिल लूटी
- फरवरी में ही गन्नौर में आहुलाना गांव के निकट से मोटरसाइकिल लूटी

Around The Web

Uttar Pradesh

National