ढाबों व रेस्तरां में पुलिस ने मारे छापे

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

ढाबों व रेस्तरां में पुलिस ने मारे छापे

ढाबों व रेस्तरां में पुलिस ने मारे छापे


ढाबों व रेस्तरां में पुलिस ने मारे छापे
गोहाना:
 बरोदा थाना पुलिस ने रविवार को क्षेत्र में चल रहे ढाबों व रेस्तरां पर छापे मारे। छापे के दौरान पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। बरोदा थाना के प्रभारी बदन सिंह ने संचालकों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने और उनके यहां आकर रुकने वालों का रिकार्ड रखने निर्देश दिए।
 मुरथल में ढाबों में देह व्यापार का मामला सामने आने पर एसपी ने पुलिस को ढाबा व रेस्तरां संचालकों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। रविवार को बरामदा थाना के प्रभारी बदन सिंह ने पुलिस टीम के साथ गोहाना-रोहतक हाईवे, गोहाना-महम रोड और गोहाना-जींद रोड पर चल रहे ढाबों व रेस्तरां में छापे मारे। संचालकों को निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को कमरा किराये पर देने पर उसका रिकार्ड जरूर रखें। कोई एक आइडी जरूर लें। उन्होंने चौकी इंचार्जों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित जांच के आदेश दिए। उनके साथ भैंसवान खुर्द चौकी के प्रभारी सतीश रहे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National