रिकवरी के लिए आरोपितों को उत्तरप्रदेश लेकर गई पुलिस

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

रिकवरी के लिए आरोपितों को उत्तरप्रदेश लेकर गई पुलिस

रिकवरी के लिए आरोपितों को उत्तरप्रदेश लेकर गई पुलिस


रिकवरी के लिए आरोपितों को उत्तरप्रदेश लेकर गई पुलिस
सेवानिवृत्त फौजी से बेटी को नौकरी लगवाने का झांसा दे ऐंठ थे रुपये
गोहाना : 
 सदर  थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठने की घटना में आरोपित उत्तरप्रदेश में उन्नाव के गांव रूहजानी के  शशिराज भारती और महारामाऊ के प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया। सोमवार को पुलिस आरोपितों को रिकवरी के लिए उत्तरप्रदेश में कानपुर लेकर गई और वहां से लखनऊ ले जाया जाएगा। पुलिस गिरोह के दूसरे आरोपितों का भी पता लगाएगी।                      
 गांव शामड़ी के मांगेराम सेना से सेवानिवृत्त हैं। उनका बेटा ललित कुमार भी सेना में कार्यरत था। ललित कुमार की उत्तरप्रदेश में तैनाती के दौरान उन्नाव के शशिराज भारती, उसकी पत्नी और लखनऊ के प्रदीप कुमार व उनकी बहन से पहचान थी। आरोपितों ने खुद को इलाहाबाद में हाईकोर्ट में जज का रीडर बता कर नौकरी लगवाने  की बात कही। ललित ने पिता मांगेराम ने उनकी बात करवाई। मांगेराम को उनकी बेटी को ग्रुप डी में नौकरी लगवाने का भरोसा दिया गया। 2018-19 में आरोपितों को नौकरी दिलाने के लिए रुपये दिए गए। बाद में ललित की मौत हो गई। नौकरी नहीं लगने पर मांगेराम ने रुपये वापस मांगे तो उनको धमकी दी जाने लगी। मांगेराम की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में आरोपितों के खिलाफ करीब 39 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। इसी मामले में पुलिस ने शशिराज  भारती और प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों को रिमांड पर लेकर उनसे रुपये बरामद करने और दूसरे आरोपितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National