हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीबीआई कोर्ट से बड़ा झटका।

*PANCHKULA BIG BREAKING..........AJL PLOT CBI CASE, PURV C M BHUPINDER HOODA PAR AROP TAY*
AJL प्लॉट आवंटन मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीबीआई कोर्ट से बड़ा झटका।
पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर किए आरोप तय।
AJL प्लॉट आवंटन मामले में CBI कोर्ट ने IPC की धारा 420, 120बी व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 के तहत किए आरोप तय।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व AJL प्लॉट आवंटन मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आज आरोप तय होने के बाद अब अगली सुनवाई में होगा मुख्य ट्रायल शुरू।
CBI कोर्ट ने AJL प्लॉट आवंटन मामले में आरोप तय कर सुनाया बड़ा फैसला।
वहीं बचाव पक्ष द्वारा मामले में लगाई गई डिस्चार्ज याचिका को सीबीआई कोर्ट ने किया खारिज।
पंचकूला में स्थित हरियाणा की विशेष CBI कोर्ट में AJL प्लॉट आवंटन मामले में आज हुई सुनवाई।
सुनवाई के दौरान मामले के मुख्य आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हुए कोर्ट में पेश।
मामले में अगली सुनवाई 7 मई को होगी।
7 मई को होने वाली सुनवाई के दौरान CBI कोर्ट में गवाहों के बयान दर्ज होने का सिलसिला शुरू।
क़ाबिलेज़िक्र है कि AJL प्लॉट आवंटन मामले के दूसरे मुख्य आरोपी रहे AJL हाउस के चेयरमैन मोती लाल वोरा की हो चुकी है मौत।