अखिलेश यादव ने चुनावी नतीजों के बीच किया ट्वीट,जताया जित का भरोसा
लखनऊ: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों की गिनती शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के शुरूआती रुझानों में भाजपा आगे दिख रही है. इस बीच, समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करके मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क रहने के लिए अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद दिया है.
इम्तिहान बाकी है...
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक्त आ गया है अब फैसलों का'. उन्होंने आगे कहा है, 'मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद!‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें