असम के CM ने कांग्रेस के खिलाफ दिया बयान मचा बवाल कहा - 'क्या हमने कभी प्रूफ मांगा है कि आप राजीव गांधी के बेटे हो'

  1. Home
  2. Politics

असम के CM ने कांग्रेस के खिलाफ दिया बयान मचा बवाल कहा - 'क्या हमने कभी प्रूफ मांगा है कि आप राजीव गांधी के बेटे हो'

असम के CM ने कांग्रेस के खिलाफ दिया बयान मचा बवाल कहा - 'क्या हमने कभी प्रूफ मांगा है कि आप राजीव गांधी के बेटे हो'


उत्तराखंड चुनाव :  उत्तराखंड की चुनावी रणभूमि में खुद को दूसरों से बेहतर साबित करने में जुटे नेताओं में जुबानी जंग जारी है. इस जंग में असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने कुछ ऐसा कह दिया है कि बवाल मच गया है. कांग्रेस और उसके समर्थक सरमा को निशाना बना रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 14 फरवरी को वोटिंग होनी है. 

BJP के लिए वोट मांग रहे थे सरमा

असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दे डाला. हेमंता ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि क्या हमने कभी प्रूफ मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं'?. CM के इस बयान की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है. 

आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं'.

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि ये हेमंता के छिछोरेपन और घटिया सोच का सबूत है. असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा, इनकी मेंटिलिटी देखिए, जनरल विपिन रावत हमारे देश के गौरव थे, उनके नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की, लेकिन राहुल गांधी बोलते हैं कि प्रूफ दो, क्या हमने कभी प्रूफ मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं'.

प्रूफ मांगने का अधिकारी किसने दिया?

हेमंता ने आगे कहा कि आर्मी से आपको प्रूफ मांगने का क्या अधिकार है. अगर आर्मी ने बोल दिया कि पाकिस्तान में बम फोड़ा है, तो फोड़ा है. सेना ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की है, तो की है. क्या आपको बिपिन रावत पर भरोसा नहीं है? सरमा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अमेरिका और रूस के साथ भारत ने भी वैक्सीन बनाई, लेकिन कांग्रेस के लोग वैक्सीन बनाने का प्रूफ मांगते हैं. वो अमेरिका से प्रूफ क्यों नहीं मांगते? अगर भारत कुछ बनाता है, तो आपको प्रूफ चाहिए, लेकिन पाकिस्तान या चीन बनाए तो आप तारीफ करते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National