KCR-ओवैसी के गढ़ पर BJP की नजर, PM मोदी और CM योगी पहुंचेंगे हैदराबाद

  1. Home
  2. Politics

KCR-ओवैसी के गढ़ पर BJP की नजर, PM मोदी और CM योगी पहुंचेंगे हैदराबाद

KCR-ओवैसी के गढ़ पर BJP की नजर, PM मोदी और CM योगी पहुंचेंगे हैदराबाद


राजनीति |  देश में वर्ष 2024 में होने जा रहे आम चुनाव को देखते हुए बीजेपी दक्षिण भारत के राज्यों में अपना बेस बढ़ाने की कोशिश कर रही है. कर्नाटक के बाद अब उसकी नजर तेलंगाना पर लगी हुई है. अपने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में रखी है. इस बैठक के बहाने वाले वह तेलंगाना राष्ट्र समिति के चंद्रशेखर राव और  AIMIMJ के असदुद्दीन ओवैसी को भी घेरने का काम करेगी. 

KCR-ओवैसी के गढ़ पर BJP की नजर, PM मोदी और CM योगी पहुंचेंगे हैदराबाद

तेलंगाना में सरकार बनाने की कोशिश

बाय बाय केसीआर. इस ध्येय वाक्य के साथ 18 साल बाद हैदराबाद में हो रही बीजेपी की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के फायरब्रांड सीएम योगी आदित्यनाथ भी भाग लेंगे. पार्टी इस कार्यकारिणी बैठक के जरिए ये भी संदेश देगी कि अलग तेलंगाना राज्य बनाने में बीजेपी का योगदान कोई भुला नहीं सकता. इसके लिए अलग तेलंगाना राज्य आंदोलन के दौरान बीजेपी अपने समर्थन और संसद में सुषमा स्वराज के ऐतिहासिक भाषण का भी जिक्र करेगी.

KCR-ओवैसी के गढ़ पर BJP की नजर, PM मोदी और CM योगी पहुंचेंगे हैदराबाद

हैदराबाद में हो रही बीजेपी की बैठक

तेलंगाना में अगले साल विधानसभा चुनाव है. हाल के महीनों में पार्टी नेताओं की भाग दौड़ और सियासी जय से पार्टी नेता काफी उत्साहित भी हैं. इसीलिए बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के अध्यक्षीय कार्यकाल में पहली बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली से बाहर कराने का जब फैसला हुआ तो उसके लिए तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का चुनाव हुआ. कार्यकारिणी बैठक के आज के दिन से ही बीजेपी ने मुख्यमंत्री केसीआर के कार्यकाल के काउंटडाउन शुरू कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National