गोरखपुर में CM योगी आदित्यनाथ आगे - शुरुआती रुझानों में BJP को बहुमत

  1. Home
  2. Politics

गोरखपुर में CM योगी आदित्यनाथ आगे - शुरुआती रुझानों में BJP को बहुमत

गोरखपुर में CM योगी आदित्यनाथ आगे - शुरुआती रुझानों में BJP को बहुमत


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए है. वहीं हाई प्रोफाइल कही जाने वाली सीट गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. हालांकि समाजवादी पार्टी (SP) भी 100 सीटों का आंकड़ा छूते दिख रही है. 

सीएम योगी आगे

गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती जारी है. गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर अभी तक मिले सबसे ताजा रुझानों के मुताबिक, यूपी के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन की उम्मीदवार सुभावती शुक्ला से आगे चल रहे हैं. गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने ख्वाजा शमसुद्दीन को टिकट दिया है. गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद भी चुनावी मैदान में पीछे चल रहे हैं. 

शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत के संकेत

शुरुआत के डेढ़ घंटे यानी साढ़े नौ बजे तक आए रुझानों के हिसाब से बीजेपी ने यूपी में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है वहीं समाजवादी पार्टी 100 का आंकड़ा नहीं छू पाई है. चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीजेपी आगे चल रही है. वहीं समाजवादी पार्टी और बीजेपी के नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि राज्य में उनकी पार्टी की ही सरकार बनेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National