कांग्रेस में चिंतन शिविर होने वाला है शुरू, राहुल गाँधी को अध्यक्ष बनाने की उठने लगी मांगे
कांग्रेस | कई राज्यों में चुनाव में मिली हार के बाद संकट का सामना कर रही कांग्रेस के शीर्ष नेताओं समेत 400 से ज्यादा पदाधिकारी पार्टी को दोबारा मजबूत बनाने के लिए आज से राजस्थान के उदयपुर में तीन दिनों तक मंथन करेंगे. इसके लिए चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है. लेकिन इससे पहले ही राहुल गांधी को एक बार फिर से कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग नेताओं ने उठानी शुरू कर दी है.
राहुल गांधी फिर बनेंगे कांग्रेस के अध्यक्ष
राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय है. चुनाव महज एक दिखावा होगा. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है. इस चिंतन शिविर में ही कांग्रेस के भावी अध्यक्ष को लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी, जिसके नेतृत्व में 2024 का लोक सभा चुनाव लड़ा जाएगा. हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव अगस्त-सितंबर महीने में होना है. लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं ने तो 9 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में ही राहुल गांधी से पार्टी का अध्यक्ष का पद संभालने की मांग शुरू कर दी थी.
शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष के स्तर पर बदलाव को लेकर शायद चर्चा नहीं हो, क्योंकि इसके चुनाव की घोषणा पहले ही हो चुकी है. इस चिंतन शिविर में राजनीति, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण, अर्थव्यवस्था, संगठन, किसान और कृषि व युवाओं से जुड़े विषयों पर छह अलग-अलग समूहों में 430 नेता चर्चा करेंगे, यानी हर समूह में करीब 70 नेता शामिल होंगे.