Sanjay raut: पात्रा चॉल मामले में संजय राउत के घर पहुंची ED, बाहर हंगामा, हिरासत में लेकर कर सकती है पूछताछ

  1. Home
  2. Politics

Sanjay raut: पात्रा चॉल मामले में संजय राउत के घर पहुंची ED, बाहर हंगामा, हिरासत में लेकर कर सकती है पूछताछ

Sanjay raut: पात्रा चॉल मामले में संजय राउत के घर पहुंची ED, बाहर हंगामा, हिरासत में लेकर कर सकती है पूछताछ


K9media Bureau

Patra Chawl Scam: संजय राउत के घर पर ईडी की टीम ने रविवार को छापेमारी की है। पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप है। इस मामले में तलब किये जाने के बाद भी राउत पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद ईडी की ओर से यह छापेमारी की गई है।

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रविवार सुबह छापेमारी की है। दरअसल 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम संजय राउत से पूछताछ कर रही है। जमीन घोटाले के इस मामले में राउत को 27 जुलाई को ईडी ने तलब किया था। हालांकि, वह अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे। राउत (sanjay raut) पर जांच में सहयोग न करने का आरोप है। इसी के चलते ईडी की टीम उनके घर पहुंची है। साथ ही माना जा रहा है कि ईडी की टीम राउत को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर सकती है। इधर संजय राउत के घर ईडी पहुंचने की सूचना पर दर्जनों शिवसेना कार्यकर्ता उनके घर के बाहर जमा हो गए और प्रदर्शन करने लगे।

ईडी की टीमें संजय राउत के घर पहुंची हैं और जांच कर रही हैं। बताया जा रहा है कि यहां संजय राउत को हिरासत में लिया जा सकता है। ईडी के पहुंचने के बाद एक के बाद एक संजय राउत ने ट्वीट करके केंद्रीय एजेंसी और केंद्र पर निशाना साधा।

नहीं पहुंचे थे संजय राउत
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस साल 28 जून को संजय राउत को 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की पूछताछ के लिए तलब किया था। संजय राउत ने मॉनसून सत्र के चलते जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया था। एजेंसी ने शिवसेना सांसद को कारण बताते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी। बाद में वह ईडी कार्यालय पहुंचे।

ईडी, जिसने डीएचएफएल-यस बैंक मामले में पुणे के व्यवसायी अविनाश भोसले को पहले हिरासत में लिया था, सूत्रों के अनुसार, इस मामले में भी राउत से पूछताछ करना चाहता है। उन्होंने दावा किया कि ईडी का पात्रा चॉल मामला भी डीएचएफएल मामले से जुड़ा है।

संजय राउत के करीबियों की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
अप्रैल में, ईडी ने इस जांच के तहत राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया था। कुर्क की गई संपत्तियां संजय राउत के सहयोगी और गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक प्रवीण एम राउत के पास पालघर, सफले (पालघर में शहर) और पड़घा (ठाणे जिले में) के पास जमीन थी।

ईडी ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में मुंबई के उपनगर दादर में वर्षा राउत का एक फ्लैट और अलीबाग में किहिम बीच पर आठ प्लॉट शामिल हैं, जो संयुक्त रूप से वर्षा राउत और सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर के पास हैं। ईडी के मुताबिक, सुजीत पाटकर संजय राउत का करीबी सहयोगी है।

एक दिन पहले ही शिवसेना सांसद संजय राउत की कथित ऑडियो क्लिप को लेकर महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। पात्रा चॉल भूमि घोटाले के मामले में गिरफ्तार सुजीत पाटकर की पत्नी सपना पाटकर ने राउत के खिलाफ शिकायत की थी। सपना का आरोप है कि संजय राउत ने उनके साथ गाली गलौज की थी। साथ ही रेप और जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में बीजेपी नेता किरीट सौमेया ने भी शिकायत दी थी। बीजेपी नेता किरीट सौमेया ने बताया, 'पुलिस ने मुझे सूचित किया कि वकोला पुलिस थाने ने आईपीसी की धारा 507 के तहत जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बयान दर्ज होने के बाद इसे एफआईआर में तब्दील किया जाएगा।'

Around The Web

Uttar Pradesh

National