पूर्व कांग्रेसी नेता ने किया दावा- कांग्रेस पार्टी हो जाएगी बर्बाद अगर 'गांधी परिवार करता रहा नेतृत्व'

  1. Home
  2. Politics

पूर्व कांग्रेसी नेता ने किया दावा- कांग्रेस पार्टी हो जाएगी बर्बाद अगर 'गांधी परिवार करता रहा नेतृत्व'

पूर्व कांग्रेसी नेता ने किया दावा- कांग्रेस पार्टी हो जाएगी बर्बाद अगर 'गांधी परिवार करता रहा नेतृत्व'


 कांग्रेस  |  पांच राज्यों में मिली चुनावी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा में जुटी हुई है. लेकिन इस बीच गांधी परिवार और कांग्रेस नेतृत्व को लेकर पार्टी के कुछ नेता ही सवाल खड़े कर रहे हैं. कांग्रेस ने रविवार को CWC की बैठक बुलाई थी जिसमें पार्टी नेताओं ने फिर से मौजूदा नेतृत्व पर भरोसा जताया है और तय हुआ कि सोनिया गांधी ही पार्टी की अध्यक्ष बनी रहेंगी.

'कांग्रेस पंचायत चुनावों में भी नहीं दिखेगी'

विपक्षी नेता कांग्रेस के गर्त में जाने की वजह गांधी परिवार को मानते आए हैं. इस कड़ी में अब पूर्व कांग्रेसी और बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि अगर गांधी-नेहरू परिवार कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करना जारी रखता है तो कांग्रेस पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी स्थिति में पंचायत चुनावों में भी कांग्रेस नजर नहीं आएगी.

पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक ने कहा कि यह कांग्रेस को तय करना है कि वह गांधी परिवार के साथ अपनी हार की आदत को जारी रखना चाहती है या पार्टी को पुनर्जीवित कर उसे ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती है. हिमंत बिस्वा सरमा 2013 में कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.

पार्टी को तय करनी होगी आगे की राह

कैप्टन ने भी किया पलटवार

पिछले साल मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी और अपनी पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ बनाई. सिंह ने पंजाब में कांग्रेस की हार का दोष उन पर डालने की कोशिश करने के लिए CWC की आलोचना की और कहा कि बेहतर होगा वे दोष मढ़ने के बजाय अपनी गलतियों को स्वीकार करें.

Around The Web

Uttar Pradesh

National