पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की को राहुल गांधी ने गले लगाया? जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

  1. Home
  2. Politics

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की को राहुल गांधी ने गले लगाया? जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की को राहुल गांधी ने गले लगाया? जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई


भारत जोड़ो यात्राके दौरान राहुल गाँधी की वायरल होती तमाम तस्वीरों के बीच हाल में उनकी एक फोटो एक लड़की को गले लगाते हुए सामने आई। सोशल मीडिया पर लोगों ने उसे देख दावा किया कि ये तो वही लड़की (अमूल्या लियोना) है जिसने साल 2020 में असदुद्दीन ओवैसी के सामने सीएए के विरोध प्रदर्शनों में पाकिस्तान जिंदाबादके नारे लगाए थे।

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की को राहुल गांधी ने गले लगाया? जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

राहुल गाँधी की तस्वीर और अमूल्या की 2020 की तस्वीर को शेयर करके ये बताया जा रहा है कि राहुल गाँधी उस लड़की को गले लगा रहे हैं जो पाकिस्तान जिंदाबाद कह रही थी, जिसके खिलाफ देशद्रोह की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था।

दोनों तस्वीरों में लड़की का हेयर स्टाइलएक जैसा होने की वजह से फोटो देख कर लड़की को अमूल्या ही मान लिया गया और देखते ही देखते ये तस्वीरें ट्विटर पर घूमने लगीं। लेकिन असल में हकीकत में राहुल गाँधी अमूल्या से नहीं मिले। उन्होंने जिसे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गले लगाया वो केसीयू की नेता मीवा एंडरेलियो हैं। मीवा ने अपनी यह तस्वीर दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर डाली थी। उन्होंने लिखा था कि ये दिन उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन था क्योंकि उनकी मुलाकात राहुल गाँधी से हुई।

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की को राहुल गांधी ने गले लगाया? जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने राहुल गाँधी के साथ वाली वीडियो भी साझा की। इसमें वे उनके साथ चलते, उन्हें गले लगाते, उन्हें चूमते दिख रही हैं। इन वीडियोज और तस्वीरों से ये साफ होता है कि राहुल गाँधी की मुलाकात यात्रा के दौरान अमूल्या से नहीं हुई बल्कि मीवा से हुई। वह उस केरल स्टूडेंट यूनियन की छात्र नेता हैं जो कि कॉन्ग्रेस की छात्र ईकाई है। केसीयू की स्थापना 1957 में हुई थी।

मिवा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरी शेयर की हैं। इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें लेकर BJP फेक न्यूज फैला रही है। मिवा ने स्टोरी में बताया कि वायरल पोस्ट में नजर आ रही दोनों अलग-अलग लड़कियां हैं। असदुद्दीन ओवैसी के साथ नजर आ रही लड़की अमूल्या लियोना है। वहींराहुल गांधी के साथ लड़की केरल की स्टूडेंट यूनियन लीडर मिवा आंद्रेलियो हैं।

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की को राहुल गांधी ने गले लगाया? जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National