IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज...

  1. Home
  2. Politics

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज...

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज...


(K9 Media) 

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जब युद्ध की शुरुआत हुई थी तब लग रहा था यूक्रेन ज्यादा समय रूस के आगे टिक नहीं पाएगा, लेकिन यूक्रेन ने रूस को कड़ी टक्कर दी है. 

Russia-Ukraine War Update: रूस और यूक्रेन के युद्ध (Russia-Ukraine War) को आठ महीने होने को हैं, लेकिन यह युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक बार फिर से इस युद्ध के तेज होने की आशंका है. एक तरफ जहां यूक्रेन ने रूस जैसे ताकतवर देश को कड़ी टक्कर दी है, वहीं पुतिन के लिए भी अब ये वर्चस्व की लड़ाई बन गई है. 

क्रीमिया (Crimea) में पुल पर बड़ा धमाका होने के बाद अब यह युद्ध और बढ़ गया है. रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाला यह इकलौता ब्रिज पुतिन का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता था. इसकी जवाबी कार्रवाई में अब रूस की ओर से जैपोरिजिया (Zaporizhzhia) के रिहायशी इलाके में बीती रात (8 अक्टूबर) मिसाइल हमला किया गया, जिसमें 17 लोग मामरे गए और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं. 

क्यों खत्म नहीं हो रहा युद्ध 

रूस और यूक्रेन के बीच जब युद्ध की शुरुआत हुई थी तब लग रहा ता यूक्रेन ज्यादा समय रूस के आगे टिक नहीं पाएगा, लेकिन यूक्रेन ने रूस जैसे ताकतवर देश को कड़ी टक्कर दी. रूस के हाजारों सैनिक मारे गए. इस समय युद्ध के मैदान में पुतिन को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. खबर यह भी सामने आई थी की वह अपने जनरलों से नाराज थे.

ताकत साबित करना चाहता है रूस 

पुतिन का अब एक ही मकसद है कि वह इस युद्ध के दम पर दुनिया को अपने देश की ताकत दिखाना चाहते हैं. यही कारण है कि वह पीछे नहीं हट रहे हैं जबकि रूस लगातार भारी संख्या में अपने सैनिकों को गंवा रहा है. इतनी हतासा झेलने के बाद भी यह लड़ाई का अंत केवल इसलिए नहीं हो रहा है क्योंकि पुतिन अपनी ताकत का दिखावा करना चाहते हैं. 

यूक्रेन की ताकत का गलत अनुमान

रूस को लगा था कि उसका यूक्रेन को हराना बाएं हाथ का खेल होगा, लेकिन उसने यूक्रेन की ताकत को आंकने में गलती कर दी थी. यही कारण है कि अब यह युद्ध इतना लंबा चल रहा है. रूस को कमजोर होता देख अब यूक्रेन ने इस युद्ध में बढ चढ़कर उतरने का फैसला किया है. 

रूस की तरफ से चार स्थानों पर कब्जे

पुतिन ने यूक्रेन के चार इलाकों खेरसोन, लुहांस्क, डोनेट्स्क और जैपोरिजिया पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में अब यूक्रेन की जिद है कि वह इन्हें लेकर ही रहेगा. राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने खुद बयान जारी कर कहा है कि क्रीमिया पुल शुरुआत है. सब कुछ अवैध नष्ट होना चाहिए. यूक्रेन से चोरी की गई हर चीज को वापस ली जानी चाहिए. रूस के कब्जे वाली हर चीज को निष्कासित किया जाना चाहिए.

Around The Web

Uttar Pradesh

National