Indian Glory awards 2022: रूबी खासा बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट इन गुडगाँव एंड एनसीआर

(K9 Media) रूबी खासा को एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जाना जाता है,
रूबी खासा की शुरुआत बहुत ही परिश्रम भरी रही है आर्थिक तंगी के कारन इन्होने मेकअप की लाइन में आने का फैसला किया इन्होने 12 साल तक बहुत सारे अच्छे बड़े मेकअप स्टूडियो में काम किया
वहां से इन्होने मेकअप की लाइन की बारीकियों को जाना उसके बाद इन्होने फ्रीलांसिंग 3 साल तक की. आज के दिन इनका मेकअप लाइन में बहुत ही अच्छा नाम है और यह बहुत जल्द अपना एक मेकअप स्टूडियो ओपन करने जा रही है गुडगाँव में जो की अभी अंडर कंस्ट्रक्शन चल रहा ह।
इनके कड़े परिश्रम और मेहनत की वजह से आज तारीख 2 नवंबर 2022 इनको एक बहुत बड़ा अवार्ड मिला है जिसका नाम इंडियन ग्लोरी अवार्ड 2022 है।
उनको बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट इन गुडगाँव एंड NCR 2022 का अवार्ड मिला, यह अवार्ड जनि मानी शख्सियत
अमीषा पटेल द्वारा रैडिसन होटल पश्चिम विहार में दिया गय।