युवाओं के लिए खुशखबरी! इस सेक्टर में होंगी 16000 भर्तियां

  1. Home
  2. Politics

युवाओं के लिए खुशखबरी! इस सेक्टर में होंगी 16000 भर्तियां

युवाओं के लिए खुशखबरी! इस सेक्टर में होंगी 16000 भर्तियां


रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। त्यौहारी सीजन पर ऑनलाइन फैशन शाखा Mynta16 हजार जॉब्स निकाल रही है। मिंत्रा की एचआर चीफ ऑफिसर नूपुर नागपाल ने यह जानकारी दी है।

बता दें कि पिछले साल भी इसी सीजन में मिंत्रा ने 11 हजार नौकरियां निकाली थी, जिसमें सात हजार लोगों को डायरेक्ट नौकरी दी गई थी। इस बार भी त्यौहारी सीजन को देखते हुए नौकरी निकाली जा रही है। इस साल कंपनी की बिक्री ज्यादा होने वाली है इसलिए उनके द्वारा अपने लेबर फोर्स को बढ़ाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल त्याहारों के सीजन पर मिंत्रा डिलीवरी, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस हैंडलिंग के कामों के लिए 16 हजार नौकरियां निकाल रहा है। कंपनी की ओर से डायरेक्ट भर्ती रहेगी जिसमें से एक हजार कर्मचारियों को संपर्क सेंटर में नौकरी दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बाकी बचे छह हजार नौकरियों की भर्ती इन डायरेक्ट रुप से होगी।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सप्लाई चैन मैनेजमेंट के आधे कर्मचारी कंपनी में रहेंगे और आगे काम भी करेंगे,  वहीं संपर्क केंद्र के कर्मचारियों का जब तक कैन्ट्राक पूरा नहीं हो जाता है, वे यहां कंपनी में काम करते रहेंगे।

मिंत्रा के द्वारा अलग अलग सेक्टर्स में भर्ती की जाएंगी। जिसमें सॉर्टिंग, पैकिंग, पिकिंग, लोडिंग, अनलोडिंग, डिलीवरी और रिटर्न इंस्पेक्शन के साथ-साथ कार्गो फ्लीट मैनेजमेंट वाले सेक्टर में होंगी। आपको बता दें कि त्योहारों की सीजन में अधिकांश ई-कॉमर्स, रिटेल और लॉजिस्टिक्स फर्म में उछाल रहती है जिस कारण उन्हें भारी तादात में लेबर फोर्स की जरूरत पड़ती है। ऐसे में भर्ती की जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National