क्यों मासूम को घंटो तक बंधा खंभे पर?, पानी मांगने पर मुंह में डाला .......

  1. Home
  2. Politics

क्यों मासूम को घंटो तक बंधा खंभे पर?, पानी मांगने पर मुंह में डाला .......

क्यों मासूम को घंटो तक बंधा खंभे पर?, पानी मांगने पर मुंह में डाला .......


(K9 Media) 

आजमगढ़ के हदिसा गांव में एक मासूम को  कुछ लोगों ने तीन घंटे तक बिजली के खंभे से बांध कर रखा। मोबाइल चोरी की आशंका में बच्चे की जमकर पिटाई की। बच्चे ने पानी मांगा तो उसके मुंह में मिर्च पाउडर डाला गया। यूपी के आजमगढ़ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मोबाइल चोरी की आशंका में 10 वर्षीय बच्चे के साथ तीन घंटे तक बर्बरता की। बिजली के खंभे से बांध कर उसे मारा पीटा। बेरहमी की हद तो तब हो गई जब बच्चे ने पानी मांगा तो उसके मुंह में जबरन मिर्च पाउडर डाल दिया गया। ऐसी बेरहम हरकत करते वक्त किसी के हाथ तक नहीं कांपे। किसी ने भी उसके बच्चे को छुड़ाने का प्रयास नहीं किया। अब बच्चे का पिता न्याय की गुहार लगा रहा है। पीड़ित बच्चे के पिता ने थाने में तहरीर दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। हालांकि एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने बच्चे को मेडिकल मुआयना के लिए सीएचसी भेजा। घटना से आक्रोशित बच्चे के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

खेल मैदान से बच्चे को पकड़ कर ले गए थे लोग

दिल को दहला देने वाली ये घटना बरदह थाना क्षेत्र के हदिसा गांव की है। गांव निवासी एक व्यक्ति ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि चार दिन पूर्व गांव के रामआसरे, संजय राम व सुरेंद्र राम ने उनके 10 वर्षीय पुत्र को खोजते हुए आए। बच्चा उस समय खेलने गया था।

उक्त लोग खेल मैदान में पहुंच कर उसके बच्चे को पकड़कर ले गए और बिजली के खंभे से उसको बांध दिया। इसके बाद उसकी पिटाई की गई और पानी मांगने पर मुंह में मिर्च पाउडर डाला गया। इस दौरान लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे। बच्चे के चीखने-चिल्लाने पर भी किसी का दिल नहीं पसीजा।

थाने पर शिकायत मगर कोई कार्रवाई नहीं

तीन घंटे तक मोबाइल चोरी की आशंका में उसके बच्चे को प्रताड़ित करने के बाद छोड़ा गया।  पहले इसकी शिकायत थाने पर की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाने पर सुनवाई न होने पर शनिवार को पीड़ित बच्चे के पिता ने एसपी को पत्रक दिया। एसपी अनुराग आर्य ने घटना की गंभीरता को देखते निर्देश दिया तब बरदह थाना पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराने के साथ ही मुकदमा दर्ज किया।

पिता के अनुसार उसके बच्चे के कान का पर्दा फट गया है, जिससे खून बह आ रहा है। एसओ संजय सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विवेचना में पुलिस जुटी है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National