भारत vs श्रीलंका मैचः आज हारे तो फाइनल से हो जाएंगे बाहर
एशिया कप 2022 सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया। आज भारत का मुकाबला श्रीलंका से है। सुपर-4 में पहला मैच हार जाने के बाद अब फाइनल की रेस में बने रहने के लिए इंडिया को किसी भी कीमत में आज जीत हासिल करनी होगी।
बता दें कि सुपर-4 में हर टीम को तीन-तीन मैच खेलने हैं। टीम इंडिया का अभी तक एक मैच हुआ है जिसमें उसे पाकिस्तान से हार मिली है। भारत को अभी श्रीलंका (6 सितंबर) और अफगानिस्तान (8 सितंबर) से मुकाबला करना है। प्वाइंट टेबल में भारत अभी नंबर तीन पर है।
प्वाइंट टेबल को देखे को श्रीलंका और पाकिस्तान को 1-1 मैच जीतने के बाद 2 प्वाइंट मिले हैं। वहीं भारत और अफगानिस्तान 1-1 मैच हारने के बाद 0 प्वाइंट पर है। अगर भारत श्रीलंका और अफगानिस्तान को मात दे दे, तो फाइनल में पहुंच सकता है।
आईए अब समझते हैं कि आखिर भारत फाइनल में अपनी जगह कैसे फिक्स कर सकता है।
आज भारत का श्रीलंका से मैच है और 8 सितंबर को अफगानिस्तान से मुकाबला होगा। अगर इन दोनों मुकाबलों में भारत जीत जाता है तो उसे 4 प्वाइंट होंगे। ऐसे में भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।
लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से है। ऐसे में अगर श्रीलंका पाकिस्तान को हरा देता है तो नेट रनरेट के हिसाब से फैसला होगा। ऐसे में भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि श्रीलंका का नेट-रननेट काफी अच्छी है। अगर भारत फाइनल में जगह बनाना चाहता है तो नेट-रनरेट को सुधारना होगा, साथ ही श्रीलंका और अफगानिस्तान को करारी शिकस्त देनी होगी।
लेकिन अगर आज होने वाले मैच में श्रीलंका जीत जाती है तो भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा। वहीं पाकिस्तान के भी दो मैच बाकी हैं। पाकिस्तानी टीम श्रीलंका और अफगानिस्तान से भिड़ेगी। अगर दोनों देश अपने मैचों में श्रीलंका और अफगानिस्तान को हरा देते हैं तो भारत और पाकिस्तान का फाइनल मैच होना तय है। लिहाजा फाइनल में जाने के लिहाज से आज का मुकाबला भारत के लिए बेहद खास है।